महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है. विपक्षी कांग्रेस और एनसीपी लगातार ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं. अब इसे लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईसी) को पत्र लिखा हैं. थोराट ने अपने पत्र में ईवीएम से छेड़छाड़ की बात कही है.


बालासाहेब थोराट ने ईवीएम से छेड़छाड़ को लेकर महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में कहा, ''हमें लगता है कि गिनती से पहले ईवीएम को जिन स्ट्रांग रूम में रखा गया है उसके आसपास नेटवर्क जैमर लगाना बेहद जरूरी है.'' उन्होंने कहा कि लोगों के मन में इस बात का डर है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है. थोराट ने मांग की है कि जल्द से जल्द राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम की सुरक्षा को लेकर नेटवर्क जैमर लगाए जाएं.





इसके अलावा उन्होंने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि 24 अक्टूबर को नतीजों के दौरान काउंटिंग के हर चरण के बाद वोटों की संख्या बताई जाए. रिटर्निंग ऑफिसर गिनती के दौरान मौजूद सभी पार्टी के लोगों को लिखित में इसकी जानकारी दें. बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. कांग्रेस राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी है.


यह भी पढ़ें-


Exit Poll: एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को झटका, हरियाणा में किसी को बहुमत नहीं