नागपुर में थे पार्षद फिर धीरे-धीरे बढ़ा राजनीति में कद, करने लगे महाराष्ट्र पर राज, जानें नए सीएम देवेंद्र फडणवीस के बारे में सबकुछ
Maharashtra CM Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस का राजनीति में उदय बहुत तेजी से हुआ. साल 1992 में वे महज 22 साल की उम्र में नागपुर नगर निगम के सबसे युवा मेयर बने.
Maharashtra CM Devendra Fadnavis Profile: महाराष्ट्र में काफी खींचतान के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो चुका है. देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम होंगे. बीजेपी के विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. फडणवीस का राजनीतिक करियर उनके लिए अभी तक एक सुनहरे दौर की तरह रहा है, जिसमें उन्हें काफी उतार चढ़ाव देखने पड़े.
आपातकाल के दौरान फडणवीस के पिता गए थे जेल
अपने नेतृत्व कौशल, व्यावहारिक दृष्टिकोण के लिए जाने जाने वाले फडणवीस ने न केवल अपनी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के भीतर, बल्कि राजनीतिक सीमाओं से परे भी नाम कमाया है. आपातकाल के दौरान उनके पिता की जेल की सजा ने उन पर गहरा प्रभाव छोड़ा.
आपातकाल के दौरान, जब उनके पिता को सरकार का विरोध करने पर जेल में डाल दिया गया था, तो फडणवीस ने इंदिरा कॉन्वेंट में अपनी स्कूली शिक्षा जारी रखने से इनकार कर दिया और नागपुर के सरस्वती विद्यालय में दाखिला ले लिया. उन्होंने लॉ से ग्रेजुएशन किया इसके अलावा उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की.
जमीनी स्तर पर किया काम
देवेंद्र फडणवीस की राजनीतिक यात्रा कम उम्र में ही शुरू हो गई थी. वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में सक्रिय रूप से शामिल थे, जहां उन्होंने सामाजिक सुधारों और युवाओं को संगठन से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. राजनीति के शुरुआती दिनों में फडणवीस दीवारों पर पार्टी राजनीतिक पोस्टर और पेंटिंग लगाने का काम करते थे, जो यह दर्शाता है कि वह जमीन से जुड़े नेता थे.
नागपुर नगर निगम के सबसे युवा मेयर बने
देवेंद्र फडणवीस का राजनीति में उदय भी बहुत तेजी से हुआ. साल 1992 में वे महज 22 साल की उम्र में नागपुर नगर निगम के सबसे युवा मेयर बने. इस उपलब्धि ने उन्हें महाराष्ट्र की राजनीति में घर-घर में मशहूर कर दिया. मन्होंने मेयर के रूप में लगातार दो कार्यकाल पूरे किए. साल 2013 में फडणवीस को महाराष्ट्र में बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. यह एक ऐसा पद था, जिसने उनके राजनीतिक प्रभाव को मजबूत किया. साल 2014 में महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री बने.फडणवीस की राजनीतिक सूझबूझ का प्रदर्शन तब और भी बढ़ गया जब 2022 में उन्होंने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया.
देवेंद्र फडणवीस की कुल संपत्ति
इलेक्शन कमीशन को दी गई जानकारी के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस की कुल नेटवर्थ 13.27 करोड़ रुपये है, जबकि उनके ऊपर 62 लाख रुपये की देनदारी भी है. माय नेता डॉट कॉम के मुताबिक साल 2023-24 के दौरान फडणवीस की कुल इनकम 79.3 लाख रुपये थी. चुनावी हलफनामे के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी के बैंक खाते में 5 लाख रुपये से ज्यादा जमा है. उन्होंने शेयर बाजार, बॉन्ड या डिबेंचर्स में कोई निवेश नहीं किया है. हालांकि उनकी पत्नी अमृता फडणवीस का लगभग 5.63 करोड़ रुपये का बॉन्ड, शेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश है.
देवेंद्र फडणवीस के नाम 3 करोड़ का घर
देवेंद्र फडणवीस के NSS-Postal Saving अकाउंट में 17 लाख रुपये जमा हैं, जबकि उनके पास 3 लाख रुपये की एक एलआईसी पॉलिसी भी है. चल संपत्ति की बात करें तो देवेंद्र फडणवीस के पास करीब 450 ग्राम सोना और उनकी पत्नी के पास 900 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 98 लाख रुपये के आस-पास बताई जा रही है.
देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी के नाम पर कोई भी कार नहीं है. देवेंद्र फडणवीस की अचल संपत्ति की बात करें तो उनके और पत्नी अमृता फडणवीस के नाम पर 1.27 करोड़ रुपये की एग्रीकल्चर लैंड दर्ज है. देवेंद्र फडणवीस के नाम पर 3 करोड़ और 47 लाख रुपये के दो घर हैं.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बादल पर हुए हमले की कड़ी निंदा की, संसद में क्या कहा पढ़िए