Maharashtra Assembly Election Opinion Poll: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में महज तीन दिन का वक्त रह गया है. अभी हर तरफ यही सवाल है कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी. इन सवालों के जवाब ढ़ूढ़ने के लिए ही एबीपी न्यूज़ ने C-वोटर के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया है. इस ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को महाराष्ट्र चुनाव में बंपर जीत मिल सकती है.
महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं और ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगियों को में 194 सीटों पर जीत हासिल हो सकती हैं. वहीं, कांग्रेस और उसके सहयोगियों को 86 सीटों पर जीत मिल सकती है. अन्य को 8 सीटें मिलने का अनुमान है.
महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी को 47 फीसदी, कांग्रेस को 39 फीसदी और अन्य पार्टियों को 14 फीसदी वोट मिल सकता है.
क्या रहे थे साल 2014 के नतीजे
साल 2014 में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 122 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं उसकी सहयोगी शिवसेना ने दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 63 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यहां बता दें कि शिवसेना और बीजेपी ने चुनाव अलग-अलग लड़ा था लेकिन नतीजों के बाद गठबंधन में आ गए थे और बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने थे.
वहीं, कांग्रेस 41 सीटों के साथ तीसरी बड़ी पार्टी रही थी. 2014 में कांग्रेस और एनसीपी ने भी अलग-अलग चुनाव लड़ा था. इस बार बीजेपी, शिवसेना के साथ तो वहीं कांग्रेस एनसीपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.
क्या है मौजूदा सियासी समीकरण
महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों का जो बंटवारा बीजेपी और शिवसेना के बीच हुआ है उसमें 124 सीटों पर शिवसेना के उम्मीदवार हैं और बाकी 164 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी दल के उम्मीदवार हैं. एनसीपी कांग्रेस दोनों पार्टियों ने 125-125 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बाकी सीटों पर सहयोगी दल चुनाव लड़ रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर तक है. राज्य में 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. महाराष्ट्र में करीब 8.94 करोड़ मतदाता हैं.
(सर्वे में हमने महाराष्ट्र-हरियाणा के 29 हजार 550 लोगों से बात की है. सर्वे 16 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच किया गया है.)
यह भी पढ़ें-
ABP Opinion Poll: क्या महाराष्ट्र के लोग एक बार फिर से देवेंद्र फडणवीस को सीएम देखना चाहते हैं?
ABP Opinion Poll: महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की बंपर जीत, सत्ता बचाने में होगी कामयाब