Maharashtra Politics: चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस पर गर्मा गए उद्धव ठाकरे! कहा- मैं खटमलों को...
Uddhav Thackeray Bug Remark: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को लेकर विवादित बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकी की भी आलोचना की.
Uddhav Thackeray Attack On Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान मचना शुरू हो गया है. नेताओं के तड़कते भड़कते बयान चुनावी माहौल बनाने लगे हैं. इसी क्रम में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर करारा हमला करते हुए उनकी तुलना ‘खटमल’ से कर दी.
दरअसल उन्होंने चुनौती दी थी कि ‘‘या तो आप रहेंगे या मैं (राजनीति में) रहूंगा.’’ इस टिप्पणी का जिक्र करते हुए शनिवार (03 अगस्त) को उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने किसी व्यक्ति का संदर्भ नहीं दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कुछ लोगों को लगा कि मैंने किसी को चुनौती दी, लेकिन मैं खटमलों को चुनौती नहीं देता. यहां ‘मैं’ का मतलब मेरा सभ्य महाराष्ट्र है और ‘आप’ का मतलब महाराष्ट्र को लूटने वाली पार्टी है.’’ उन्होंने कहा कि खटमलों को चुनौती नहीं दी जानी चाहिए, बल्कि कुचल दिया जाना चाहिए.
मोदी सरकार पर भी साधा निशाना
संसद के नए भवन से पानी टपकने की तस्वीरों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए ठाकरे ने कहा कि नए परिसर में सिर्फ 14 महीनों में ही ‘लीकेज’ शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पूछते हैं कि कांग्रेस ने 60-70 साल में क्या किया, लेकिन मोदी को यह बताना चाहिए कि संसद की नई इमारत, जो बमुश्किल एक साल पहले बनी थी, उसमें ‘लीकेज’ क्यों शुरू हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘यह (केंद्र की) सरकार लीकेज सरकार है. पेपर लीक भी हो रहे हैं.’’
नितिन गडकरी पर क्या बोले उद्धव ठाकरे?
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लेकर ठाकरे ने कहा, ‘‘मुंबई, पुणे और अन्य शहरों सहित हर जगह गड्ढे हैं. गडकरी ने एक बार कहा था कि वे ऐसी सड़कें बनवाएंगे कि 200 साल बाद भी उन पर एक भी गड्ढा नहीं होगा लेकिन सड़कों की हालत को देखते हुए गडकरी को ‘खड्डे पुरुष’ का पुरस्कार दिया जाना चाहिए. मुंबई-गोवा हाईवे अभी भी निर्माणाधीन है.’’
ये भी पढ़ें: 'अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज हैं अमित शाह', उद्धव ठाकरे का गृह मंत्री पर हमला