लातूर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के को लेकर आज राहुल गांधी लातूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मीडिया में चांद पर बात होगी लेकिन जनता के मुद्दे को लेकर आपको मीडिया में सुनाई नहीं देगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चांद पर रॉकेट जाने से पेट नहीं भरता.


राहुल गांधी ने कहा कि सारी की सारी चीन की कंपनी हिंदुस्तान में हैं. कोई भी सामान खरीदो, उस पर मेड इन चाइना लिखा है. भारत की फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं और चीन के युवाओं को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में आप किसी से भी पूछो कि जनता की समस्या क्या है, एक सेकेंड में जवाब मिलता है कि किसानों की हालत और बेरोजगारी. किसी भी युवा से पूछ लें क्या हो रहा है, क्या करते हो, जवाब मिलता है कुछ नहीं. किसानों से पूछो तो कहते हैं कि केंद्र सरकार ने बर्बाद कर दिया है.


महाराष्ट्र चुनाव: राज ठाकरे ने ‘प्रासंगिक’ मुद्दों को नहीं उठाने के लिए बीजेपी पर निशाना साधा


मीडिया में आपको कभी चांद की बात होगी लेकिन जो जनता के मुद्दे है उनके बारे में आपको मीडिया में सुनाई नहीं देगा. इसी वजह से मीडिया और केंद्र सरकार का काम आपको सच्चे मुद्दे से हटाकर चानी, पाकिस्तान, जापान और कोरिया ले जाने का है. 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी यहां है. ऑटो मोबाइल सेक्टर की धज्जियां यहां उड़ गईं. कपड़े और डायमंड की इंडस्ट्री खत्म हो गईं लेकिन केन्द्र सरकार इसके बारे में नहीं बोलेगी.


पहले के प्रधानमंत्रियों ने ‘56 इंच के सीने वाले व्यक्ति’ जैसा साहस नहीं दिखाया: शाह


यह भी देखें