महाराष्ट्र में CM पद के चेहरे को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने जो कहा, उससे खड़ा हो जाएगा बखेड़ा, कर गए बड़ा दावा
Maharashtra Elections 2024: बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस साफ किया कि महायुति के भीतर कोई खींचतान नहीं है. उन्होंने दावा किया बीजेपी 100 ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
Maharashtra Elections 2024: इस समय पूरे देश की नजर महाराष्ट्र विधानसभा पर टिकी है. उम्मीदवारों के नमांकन दाखिल करने के बाद ब राज्य में राजनीति गरमाई हुई है. इस बीच एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया बीजेपी 100 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने महाविकास अघाड़ी पर फेक नैरेटिव फैलाने का आरोप लगाया. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने महायुति के भीतर सीएम पद को लेकर क्या फॉर्मूला है, इसपर भी चुप्पी तोड़ी.
महाराष्ट्र में सीएम फॉर्मूला को लेकर बोले फडणवीस
सीएम के फॉर्मूले वाले सवाल के जवाब में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "पहले चुनाव लड़ेंगे, फिर चुनाव जीतेंगे. इसके बाद तीनों पार्टियां बैठेंगी. एकनाथ शिंदे, अजित पवार और बीजेपी का पार्लियामेंटरी बोर्ड मिलकर तय करेंगे कि सीएम कौन होगा. हमारी सरकार के मुखिया आज एकनाथ शिंदे हैं. आज महाराष्ट्र में हमारा चेहरा एकनाथ शिंदे हैं और उनके साथ हम दोनों (अजित पवार और फडणवीस) उनके साथ डिप्टी सीएम हैं. तीनों का चेहर लेकर हम महाराष्ट्र में जा रहे हैं. जो गवर्मेंट के मुख्यमंत्री होते हैं, वही नेता होते हैं. हमारे यहां तीनों पार्टियों ने मिलकर ये तय किया कि सीएम को लेकर चुनाव के बाद फैसला करेंगे."
'महायुति के भीतर सीट कोई खींचतान नहीं'
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस साफ किया कि महायुति के भीतर कोई खींचतान नहीं है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया कि अगर वह मुख्यमंत्री होते तो क्या होता? इस सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा, "वह एकनाथ शिंदे से कुछ अलग नहीं करते. ये बात समझनी चाहिए कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के अंदर नरेटिव कंट्रोल नहीं किया जा सका. मैं भी होता तो नहीं कंट्रोल कर पाता."
ढाई साल शिवसेना और ढाई साल बीजेपी का सीएम वाले सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने बताया, "ऐसा नहीं होता है. एकनाथ शिंदे ने कभी ऐसी मांग नहीं की. उन्होंने कभी नहीं पूछा कि सीएम कौन होगा, वह बनेंगे या नहीं या उनका क्या होगा?
ये भी पढ़ें : क्या महाराष्ट्र का सीएम बनना चाहते हैं अजित पवार? एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में दे दिया जवाब