Maharashtra Shikhar Sammelan 2024: एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में महाराष्ट्र के दिग्गज नेताओं ने भाग लिया, जहां उन्होंने राज्य की राजनीति और पार्टी के मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. इस दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) चीफ राज ठाकरे ने राजनीति में स्थिति और अनुभव साझा किए. उन्होंने मंत्री या मुख्यमंत्री न बन पाने पर कहा, "रामदास अठावले जैसा मंत्री बनने से अच्छा है कि मैं अपनी पार्टी बंद कर दूं."


राज ठाकरे के मुताबिक, लोगों की सोच से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि पार्टी चलाने में कई कठिनाइयां होती हैं जो बाहर बैठकर समझना मुश्किल है. बातचीत के दौरान पारिवारिक संबंधों पर बात करते हुए ठाकरे बोले, "जब मैं शिवसेना से बाहर निकला मैंने बाला साहब से वादा किया था कि वे मुझ पर कोई भी आरोप लगा सकते हैं. उन्हें अधिकार है, लेकिन मैं उनके खिलाफ कुछ नहीं कहूंगा". उन्होंने एनसीपी के अजित पवार का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने शरद पवार के बारे में क्या-क्या नहीं कहा. ये सोच की बात है.


कार्यक्रम के दौरान राज ठाकरे ने यह भी उल्लेख किया कि एक समय ऐसा था जब उन्हें लगता था कि अगला मुख्यमंत्री वह होंगे लेकिन अब वे स्थिति को भली-भांति समझते हैं. वह बोले, "आठवले जैसा मंत्री बनूं? उससे अच्छा है कि मैं पार्टी बंद कर दूं." प्रोग्राम में राज ठाकरे ने यह स्पष्ट किया कि वे सोच के अनुसार आगे बढ़ेंगे और राजनीति में हो रहे बदलावों को ध्यान में रखकर अपने फैसले लेंगे. वह बोले, "एक बार हमारी चप्पल में पैर डालकर देखो."


ये भी पढ़ें: तिरुपति के प्रसाद में मिलावट का रुड़की से कनेक्शन, 'भोले बाबा' के नाम से थी घी फैक्ट्री, जांच तेज