नई दिल्ली: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे. 24 अक्टूबर तस्वीर साफ हो जाएगी कि राज्य की सत्ता किसके पास जाएगी. फिलहाल वहां बीजेपी-शिवेसना गठंबधन की सरकार है. इस बीच विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र की राजनीति पर विशेष चर्चा के लिए एबीपी न्यूज़ अपना खास कार्यक्रम 'शिखर सम्मेलन' लेकर आया है. आज सुबह दस बजे से लगातार एबीपी न्यूज़ पर चुनावी चर्चा देखें.


इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र की राजनीति के कई दिग्गज शामिल होंगे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शिखर सम्मेलन के मंच पर अपनी बात रखेंगे और जनता के सवालों का जवाब देंगे. इसके अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस नेता संजय निरूपम और बीजेपी महासिचव भूपेंद्र यादव भी शिखस सम्मेलन का हिस्सा होंगे. साथ ही बीजेपी के गौरव भाटिया और राजीव त्यागी आमने सामने होंगे. वहीं बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस नेता संजय झा के बीच एक दूसरे के आमने सामने होंगे.


कहां-कहां देख सकते हैं महाराष्ट्र शिखर सम्मेलन?


टीवी के साथ-साथ आप मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ एबीपी न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी महाराष्ट्र शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.


आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ महाराष्ट्र शिखर सम्मेलन सर्वे पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं. आप #ABPShikharSammelan के साथ ट्वीट भी कर सकते हैं.


इन माध्यमों पर भी देखें शिखर सम्मेलन महाराष्ट्र की लाइव कवरेज



लाइव टीवी: abpnews.abplive.in/livetv/
हिंदी वेबसाइट: www.abpnews.in
अंग्रेजी वेबसाइट: abplive.in

सोशल मीडिया इन प्लेटफॉर्म्स पर जुड़ें
हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
ट्विटर हैंडल:  https://twitter.com/ABPNews

हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv