नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से नौ दिन पहले शिवसेना ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. शिवसेना ने इस बार घोषणापत्र का नाम 'वचनपत्र' रखा है. घोषणा पत्र पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे द्वारा जारी किया गया, जो वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव भी लड़ रहे हैं. कुछ अन्य प्रमुख शिवसेना नेता भी घोषणा पत्र जारी करने के लिए ठाकरे के निवास पर पहुंचे थे.


उद्धव ठाकरे ने बताया कि हाल ही में जन-आशीर्वाद यात्रा से प्राप्त सभी इनपुटों को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र को बनाया गया है. पार्टी अपनी सहयोगी बीजेपी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ रही है. हालांकि, दोनों पक्ष कुछ मुद्दों पर सहमत नहीं थे और इसलिए उन्होंने चुनाव के लिए अलग घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र के कुछ प्रमुख बिंदुओं में नगर निगम क्षेत्रों आदि में सड़कों के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री कोष बनाना शामिल है.


महाराष्ट्र भर में 1000 फूड ज्वायंट स्थापित करेंगे- शिवसेना


इसमें गरीबों को 10 रुपए में भोजन की थाली उपलब्ध कराने, किसानों को संपूर्ण कर्ज माफी, केवल एक रुपए में मरीजों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराने जैसी योजनाओं का वादा किया गया है. 300 से कम यूनिट्स के लिए बिजली दरों में 30 प्रतिशत की कमी की बात कही गई है. बता दें कि शिवसेना ने महाराष्ट्र भर में 1000 फूड ज्वायंट स्थापित करने का वादा किया है जहां दस रूपये में पूरा खाना मिलेगा.


आदित्य ने बताया, "हम सिर्फ एक घोषणा पत्र नहीं बनाते हैं. यह हमारा वादा महाराष्ट्र के लोगों से है इसलिए इसे वचन पत्र कहा जाता है. हमने वित्तीय रूप से गणना की है कि इसकी लागत कितनी होगी और तभी ये वादे किए जा रहे हैं.''


मुम्बई की आरे कॉलोनी का कोई जिक्र नहीं


मुम्बई की आरे कॉलोनी में मेट्रो कोच शेड के लिए हुई पेड़ों की कटाई का पिछले सप्ताह विरोध करने के बावजूद शिवसेना के घोषणा पत्र में इस मुद्दे का कोई जिक्र नहीं है. हालांकि, पार्टी ने घोषणापत्र में यह कहा है कि मुम्बई और ठाणे जैसे शहरी क्षेत्रों में कुछ खाली जगह हैं जिनका उपयोग वनों के विकास के लिए किया जाएगा.


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन के तहत शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. राज्य में 21 अक्टूबर को वोटिंग है और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.


यह भी पढ़ें-


अजित पवार बोले- बाल ठाकरे को गिरफ्तार करना एक 'भूल' थी, संजय राउत ने कहा- माफी मांगिए


कल से हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे राजनाथ सिंह


हरियाणा: योगी आदित्यनाथ का आरोप- कांग्रेस के नेता टिकट और अपनी पार्टी बेच रहे हैं