Lokniti CSDS Survey: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी सियासी दल अपनी पूरी ताकत के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं. हरियाणा चुनाव के नतीजों के बाद जहां महाविकास अघाड़ी गठबंधन हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहा है. वहीं, महायुति भी किसी तरह का जोखिम लेने के मूड में नजर नहीं आ रही है.


महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में इस बार उद्धव ठाकरे से लेकर शरद पवार तक 'असली बनाम नकली' की सियासी जंग लड़ते दिख रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार इस नैरेटिव को तोड़ने की भरसक कोशिश में लगे हुए हैं.


इस बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि किसी भी गठबंधन के सत्ता में आने पर सीएम कौन होगा? इसे लेकर लोकनीति-सीएसडीएस ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में सीएम के लोकप्रिय दावेदारों पर लोगों से सवाल पूछे गए. सर्वे में लोगों ने चौंकाने वाले जवाब दिए हैं.


लोकप्रिय दावेदारों में सबसे पीछे अजित पवार


लोकनीति सीएसडीएस के सर्वे में लोगों से सीएम के लोकप्रिय दावेदारों के तौर पर उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, शरद पवार और अजित पवार को लेकर उनकी राय जानी गई. सर्वे में सबसे ऊपर उद्धव ठाकरे रहे, जिन्हें 28 फीसदी लोगों ने सीएम का लोकप्रिय दावेदार माना.


न्यूज तक की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को 20 फीसदी लोगों ने लोकप्रिय दावेदार के तौर पर देखा. देवेंद्र फडणवीस को 16 प्रतिशत लोगों ने लोकप्रिय चेहरा माना. वहीं, एनसीपी (शरद गुट) के चीफ शरद पवार को महज 8 फीसदी लोगों ने ही लोकप्रिय चेहरा माना है.


असली बनाम नकली की लड़ाई का नहीं दिख रहा असर


अजित पवार को 3 फीसदी लोगों ने ही सीएम के लिए लोकप्रिय दावेदार के तौर पर देखा है. ये आंकड़े चौंकाने वाले इसलिए भी हैं कि उद्धव ठाकरे या एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस में से किसी को भी एकतरफा पसंदीदा चेहरा नहीं कहा जा सकता है.


हालांकि, सर्वे के आंकड़ों एक चौंकाने वाला पहलू ये भी है कि अगर महाविकास अघाड़ी के सभी चेहरों यानी उद्धव ठाकरे और शरद पवार की लोकप्रियता को जोड़ लिया जाए तो भी वो महायुति के चेहरों की लोकप्रियता के कुल टोटल से ज्यादा नहीं पहुंच रहे हैं.


महाविकास अघाड़ी और महायुति का जोड़ चौंका रहा


इस आंकड़े के तौर पर देखा जाए तो महाविकास अघाड़ी गठबंधन को 36 फीसदी लोगों की ओर से लोकप्रिय दावेदारों के तौर पर माना जा रहा है. वहीं, महायुति को यहां पर 3 फीसदी की बढ़त मिलती दिख रही है. सियासी जानकारों का मानना है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार कांटें की टक्कर देखने को मिल सकती है.


महाविकास अघाड़ी ने किसी भी चेहरे को सीएम के तौर पर आगे नहीं किया है. वहीं, महायुति की सरकार में एकनाथ शिंदे सीएम हैं. हालांकि, चुनावी नतीजे के बाद इसमें बदलाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Election Results 2024: झारखंड की 15 सीटों के बदल जाएंगे नतीजे! बागी बिगाड़ेंगे खेल, जानें BJP में क्यों मची भगदड़