महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामः क्या ये प्रदर्शन शरद पवार की NCP के लिए है बड़ी कामयाबी?
एनसीपी को छोड़कर इस चुनाव में सभी पार्टियों की सीटें घटी हैं. मतलब साफ है कि एनसीपी ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया.
मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों से साफ हो चुका है कि राज्य में इस बार सबसे ज्यादा फायदा एनसीपी को ही मिली है. एनसीपी तीसरे नंबर की पार्टी बनकर राज्य में उभरी है. पिछली बार के मुकाबले इस बार 13 अधिक उम्मीदवार विधानसभा पहुंच सकते हैं. चुनाव से पहले कमजोर दिख रही पार्टी एनसीपी चुनाव के बाद बड़ी खिलाड़ी के तौर पर उभरी है.
चुनाव से कुछ दिन पहले पार्टी के कई कद्दावर नेताओं ने एनसीपी छोड़ दूसरी पार्टी का रुख किया था. ऐसे में लोग मानने लगे थे कि नेताओं के छोड़ कर जाने से पार्टी कमजोर हो रही है.
क्या ये जीत एनसीपी के लिए है बड़ी कामयाबी? चुनाव से पहले शरद पवार ने खुद पार्टी के प्रचार की कमान संभाली और एक के बाद एक कई रैलियों को संबोधित कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. क्या बारिश क्या धूप बिना किसी की परवाह किए शरद पवार ने अपने उम्मीदवारों और गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभाली.शरद पवार के लिए इस बार बड़ी कामयाबी इसलिए मानी जा रही है कि पिछले चुनाव में उनकी पार्टी चौथे नंबर के साथ-साथ विपक्ष में थी. हालांकि, इस बार शरद पवार की पार्टी के करीब 45 प्रतिशत उम्मीदवार या तो चुनाव जीत गए हैं या बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं कांग्रेस की बात करें तो उनके मात्र 30 प्रतिशत उम्मदीवार जीत का स्वाद चख सकते हैं.
अगर बात करें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टियों की तो चुनावी गणित में एनसीपी ने सबसे बड़ी कामयाबी हासिल की. चारों पार्टियों में एनसीपी न सिर्फ सबसे कम सीटों पर चुनाव लड़ी बल्कि पिछले चुनाव में भी वह चौथे नंबर पर थी. पिछले चुनाव में एनसीपी के पास 41 विधायक थे.
एनसीपी को छोड़ सभी पार्टियों को हुआ नुकसान
एनसीपी के अलावा कांग्रेस भी इस चुनाव में सीटों के मामले में बढ़त हासिल करते दिखाई दे रही है. पिछले चुनाव में कांग्रेस के पास 42 सीटें थी इस बार के रुझान को देखें तो वह 45 सीटों तक पहुंच पाएगी. वहीं एनसीपी पिछले चुनाव में 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि इस बार उनके 54 उम्मीदवार जीत सकते हैं. यही कारण है कि पिछले बार के मुकाबले एनसीपी के 13 ज्यादा विधायक विधानसभा पहुंच सकते हैं.
पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में बीजेपी को 19 सीटों का नुकसना होता दिखाई दे रहा है. वहीं शिवसेना को 7 सीटों का नुकसान झेलना पड़ सकता है. हालांकि, कांग्रेस 42 से आगे बढ़ते हुए 45 तक पहुंच सकती है. रुझानों की मानें तो सीटों को लेकर महाराष्ट्र में सिर्फ एनसीपी के बल्ले-बल्ले हैं.
जीत प्रतिशत में बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी
कांग्रेस ने 147 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. इनमें से 26 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि 19 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं एनसीपी ने 121 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. खबर लिखे जाने तक चुनाव आयोग के मुताबिक पार्टी 33 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी थी जबकि 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
अब अगर बात करें जीत के प्रतिशत की तो सबसे ज्यादा सफल पार्टी बीजेपी दिखाई दे रही है. पार्टी के करीब 69 प्रतिशत उम्मीदवार या तो जीत चुके हैं या आगे चल रहे हैं. रुझानों के मुताबिक शिवसेना के 45 प्रतिशत उम्मीदवार जीत का स्वाद चख पाएंगे. राज्य में बीजेपी और शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ रही है.
आदित्य ठाकरे, ठाकरे परिवार का वो ‘चिराग’ जो पहली बार चुनावी राजनीति में जला और कुंदन बनकर निकला