महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. अगले हफ्ते होने वाली वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. चुनाव आयोग महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान 9,000 से अधिक मतदान केंद्रों से सीधा वेब प्रसारण (वेबकास्टिंग) करेगा.
वेब प्रसारण में चुनाव आयोग ने संवेदनशील मतदान केंद्र को भी शामिल करने का फैसला किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में पहली बार वीवीपीएटी (मतदान पर्ची) मशीनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग उपद्रवियों को मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी करने से रोकने के लिए वेब प्रसारण कर रहा है. चुनाव आयोग का मानना है कि इस कदम से पारदर्शिता में भी बढ़ोतरी होगी. चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र में 9,673 मतदान केंद्रों से सीधा वेब प्रसारण होगा.
राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को 96,661 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराए जाएंगे. अधिकारी ने बताया कि पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कुल 1,35,021 वीवीपीएटी मशीनों का उपयोग किया जाएगा. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और यूपीए के बीच है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
महाराष्ट्र: राज ठाकरे के सियासी करियर का उठना, गिरना और फिर खड़े होने का संघर्ष