महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान 24 अक्टूबर को होने जा रहा है. विधानसभा चुनाव के साथ महाराष्ट्र की सातारा सीट पर उपचुनाव हुआ. सातारा लोकसभा उपचुनाव के दौरान खराब ईवीएम से दूसरे प्रत्याशी को वोट जाने की अफवाह फैलाने के आरोप में एनसीपी के पोलिंग एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
एनसीपी के पोलिंग एजेंट ने कथित रूप से अफवाह फैलाई थी कि खराब ईवीएम की वजह से उनकी पार्टी के उम्मीदवार को डाला गया वोट अपने आप बीजेपी के प्रत्याशी को जा रहा है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि पोलिंग एजेंट की पहचान दीपक रघुनाथ पवार के तौर पर हुई है. वह सातारा जिले के नवलेवाडी गांव का रहने वाला है.
ग्रामीणों ने दावा किया था कि एनसीपी के उम्मीदवार श्रीनिवास पाटिल को दिया गया वोट बीजेपी प्रत्याशी उदयनराजे भोसले के खाते में जा रहा है. चुनाव अधिकारियों ने इस दावे का खंडन किया. कोरेगांव विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी किरण नलावडे ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को बदल दिया गया था. इसी विधानसभा क्षेत्र में नवलेवाडी स्थित है.
उन्होंने कहा कि मशीन को बदलने का संबंध किसी और को वोट जाने के दावे से नहीं है. मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी और सहायक प्रशासनिक अधिकारी जीजी गायकवाड ने पवार के खिलाफ पुसेगांव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पवार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (1) (बी) के तहत गैर संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया है. सातारा लोकसभा सीट पर 21 अक्टूबर का उपचुनाव हुआ था. 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.
महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव: चुनावी नतीजे तय करेंगे फडणवीस और खट्टर का कद