मुंबई: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. हर बार की तरह इस बार भी महाराष्ट्र विधानसभा में मुसलमानों की संख्या कम ही रही है. इस बार राज्य में 10 मुसलमान विधायकों ने जीत हासिल की है. बड़ी बात यह है कि इन 10 विधायकों में शिवसेना का भी एक विधायक शामिल है. साल 2014 के चुनावों में 9 विधायकों ने जीत हासिल की थी.


किस पार्टी से कितने मुसलमान विधायक जीतें?


विधानसभा में इस बार एनसीपी, एमआईएम और समाजवादी पार्टी के दो-दो विधायक और कांग्रेस के तीन मुसलमान विधायक पहुंचे हैं. जबकि एक सांसद शिवसेना से पहुंचा है. साल 2014 की तरह बीजेपी ने इस बार भी महाराष्ट्र में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है. महाराष्ट्र में मुस्लिम वोटर 40 विधानसभा सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाता है.


कांग्रेस से




  • मम्बा देवी से अमीन पटेल

  • बांद्रा पश्चिम से जीशान बाबा

  • मलाड पश्चिम से असल शेख


एनसीपी से




  • अणुशक्ति नगर ने नवाब मलिक

  • कागुल से मुशर्रफ हसन मियां लाल


एमआईएम से




  • धौलिया से शाह फारूक अनवर

  • मालेगांव सेंट्रल से मुफ्ती इस्माईल कासमी


समाजवादी पार्टी से




  • भिवंडी पश्चिम से रईस कासिम शेख

  • मानखोर शिवाजी नगर से अबु आसिम आजमी


शिवसेना से




  • सिलौड़ से अब्दुस सत्तार अब्दुननबी


महाराष्ट्र में कब-कब कितने मुसलमान विधायक जीते?

1962- 11
1967- 9
1972- 13
1978- 11
1980- 13
1985- 10
1990- 7
1995- 8
1993- 13
2004- 11
2009- 11
2014- 9

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के 1.30 करोड़ मुसलमान मतदाता राज्य की 11.24 करोड़ जनसंख्या का 11.56 फीसदी हैं. उत्तरी कोंकण, खानदेश, मराठवाड़ा और पश्चिमी विदर्भ में मुसलमानों की संख्या अधिक है. मुस्लिम समुदाय 40 विधानसभा क्षेत्रों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसमें मुंबई की सीटें भी शामिल हैं. कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को मुस्लिम मतदाताओं के लिए स्वाभाविक पसंद माना जाता रहा है जो कि बीजेपी के परंपरागत वोटर नहीं रहे हैं.

बता दें कि 288 सीटों वाले महाराष्ट्र में बीजेपी 105, शिवसेना 56, कांग्रेस 44 और एनसीपी 54 सीटें जीती है. वहीं अन्य के खातों में 29 सीटें गई हैं.

यह भी पढ़ें-

दीपेन्द्र हुड्डा का विवादित बयान, कहा- जो भी निर्दलीय विधायक बीजेपी के साथ जाएगा, जनता उसे जूते मारेगी

हरियाणा में दूसरे और महाराष्ट्र में चौथे स्थान पर रहकर भी क्यों खुश है कांग्रेस?

हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार? महाराष्ट्र में शिवसेना ने BJP को CM पद के लिए याद दिलाया 50-50 फॉर्मूला

Dhanteras 2019: देशभर में आज मनाया जाएगा धनतेरस का पर्व, इन उपायों से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा