महाराष्ट्र चुनाव: व्यापारी ने मतदान जागरूकता के लिए अपनाया अनोखा तरीका, हाथी पर सवार होकर पोलिंग बूथ पहुंचे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: राज्य की सभी 288 सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ. 60.46 फीसदी लोगों ने सोमवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
![महाराष्ट्र चुनाव: व्यापारी ने मतदान जागरूकता के लिए अपनाया अनोखा तरीका, हाथी पर सवार होकर पोलिंग बूथ पहुंचे Maharastra Election 2019, Man comes riding elephant to raise voter awareness महाराष्ट्र चुनाव: व्यापारी ने मतदान जागरूकता के लिए अपनाया अनोखा तरीका, हाथी पर सवार होकर पोलिंग बूथ पहुंचे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/22174620/elephant.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र में सोमवार को सभी 288 सीटों पर हुए चुनाव में 60.46 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रदेश के जलगांव जिले के एक व्यापारी ने अनोखा तरीका अपनाया. यह व्यापारी मताधिकार का इस्तेमाल करने हाथी पर चढ़ कर मतदान केंद्र पर पहुंचे थे.
जलगांव के व्यापारी आनंद मराठे हाथी पर सवार होकर वोट डालने आये थे. उनके आते ही मतदान केंद्र पर मौजूद मतदाताओं के बीच हाथी को देखने के लिए कौतुहल पैदा हो गया. उनमें से कई लोगों ने हाथी और मराठे के साथ सेल्फी ली.
पुलिसकर्मियों को इसलिए हुई परेशानी
मतदान केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए व्यवस्था को बनाये रखने में मुश्किल हुई, क्योंकि मराठे ने हाथी को मतदान केंद्र के बाहर बांधा था. मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद मराठे ने कहा, ''वोट के महत्व के बारे में मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए मैं हाथी पर सवार होकर आए थे.''
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव के लिए 60.46 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सबसे ज्यादा वोटिंग कोल्हापुर के करवीर विधानसभा क्षेत्र में हुई जहां 83.20 फीसदी वोट पड़े. सबसे कम मतदान दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में 40.20 फीसदी हुआ. साल 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में राज्य में 63.38 फीसदी मतदान हुआ था.
विधानसभा चुनाव: महाराष्ट्र में हुआ 60.46 फीसदी मतदान, शहरी वोटर्स ने कम दिखाया उत्साह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)