महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र में बीजेपी के दिग्गज नेता दिवंगत गोपीनाथ मुंडे ने बीड जिले में परली विधानसभा सीट को राजनीतिक नक्शे पर पहचान दिलायी थी. 2019 के विधानसभा चुनाव में परली सीट पर उनकी बेटी पंकजा मुंडे और भतीजे धनंजय मुंडे के बीच चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा.
फडणवीस सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे ने परली से 2014 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. पंकजा मुंडे ने इस सीट पर अपने चचेरे भाई और एनसीपी नेता को 25,000 मतों के अंतर से मात दी थी. परली मुंबई से करीब 470 किलोमीटर दूर स्थित है.
बीजेपी का लक्ष्य तेजी से रेल नेटवर्क बिछाने समेत इलाके में किए विकास कार्यों के जरिए एक बार फिर इस सीट पर कब्जा जमाने का है. बीजेपी को विश्वास है कि इस क्षेत्र के लोग पंकजा मुंडे के लिए वोट करेंगे. वहीं, राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे अपनी बहन के खराब प्रदर्शन को चुनावी हथियार बना रहे हैं.
भाई-बहन में है टक्कर
बीजेपी का कहना है कि वंजारी और मराठा समुदाय के प्रभुत्व वाले क्षेत्र में लोगों ने विकास कार्यों का अनुभव किया है. इसके उलट एनसीपी नेता का दावा है कि उनकी रिश्ते की बहन परली का विकास नहीं कर सकीं जबकि उनके पास राज्य मंत्रिमंडल में चार विभाग थे और उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में है.
धनंजय मुंडे ने कहा, ''निर्वाचन क्षेत्र में पिछले पांच सालों में एक भी सिंचाई परियोजना नहीं चलाई गई.'' उन्होंने कहा कि परली-बीड-नगर रेल परियोजना पर काम नहीं हो रहा है और सड़क परियोजनाएं भी रुकी हुई हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ''परली की तरफ जाने वाली एक भी अच्छी सड़क नहीं है.''
एनसीपी नेता के दावों को बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने खारिज किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और परली से मौजूदा विधायक ने पिछले पांच सालों में इस निर्वाचन क्षेत्र में कहीं अधिक विकास कार्य किए हैं जो कांग्रेस-एनसीपी अपने 15 साल के शासनकाल में नहीं कर सकीं.
बीजेपी नेता ने कहा, ''चाहे सड़क हो या रेल का काम, सभी काम तेजी से किए गए जो कई सालों से अटके पड़े थे.'' इस निर्वाचन क्षेत्र में करीब 135 गांव हैं जिनमें कुल 3,05,660 मतदाता हैं. राज्य में सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.
हरियाणा चुनाव: हुड्डा ने किया सरकार बनाने का दावा, कहा- हवा पलट गई है