महाराष्ट्र: चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची देशमुख और शिंदे भाईयों की जोड़ी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: धीरज और अमित देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के देशमुख और एनसीपी के शिंदे भाइयों के लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं. दोनों ही परिवार से दो-दो भाई चुनाव मैदान में थे और अब वे साथ में विधानसभा में भी दिखेंगे.
कांग्रेस के दिवंगत नेता विलासराव देशमुख के तीन में से दो बेटे धीरज और अमित चुनाव मैदान में थे. अब दोनों लातूर ग्रामीण और लातूर शहरी विधानसभा सीटों से जीतकर सदन पहुंच गए हैं. वहीं सोलापुर जिले की माधा और करमाला विधानसभा सीटों से जीतकर शिंदे भाई बबन और संजय विधानसभा पहुंचे हैं.
बबन शिंदे जहां शरद पवार की पार्टी एनसीपी की टिकट पर चुनाव मैदान में थे. वहीं निर्दलीय मैदान में उतरे संजय शिंदे का एनसीपी ने समर्थन किया था. माधा सीट से बबन ने शिवसेना के संजय कोकटे को 68,245 वोटों के अंतर से हराया है. वहीं करमाला सीट से संजय ने शिवसेना के बागी नेता नारायण पाटिल को 5,494 वोटों से हराया है.
बता दें कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनने की संभावना है. बीजेपी के 105 विधायक चुने गए हैं, जबकि शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली है. 2014 के मुकाबले एनसीपी के विधायकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. एनसीपी के 54 विधायक विधानसभा में पहुंचे है. कांग्रेस 44 विधायकों के साथ राज्य में चौथे नंबर की पार्टी बन गई है. 2014 में बीजेपी के 122, शिवसेना के 63, कांग्रेस के 42 और एनसीपी के 41 विधायक चुने गए थे.
महाराष्ट्र: शिवसेना नेता संजय राउत ने कार्टून पोस्ट कर सहयोगी बीजेपी पर साधा निशाना