महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव: महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. नतीजें 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. महाराष्ट्र में चुनावी मैदान में कुल 3, 237 उम्मीदवार हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 8,97,22,019 मतदाता करेंगे. वहीं ,हरियाणा में 1169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. हरियाणा में कुल 1,82,82,570 मतदाता हैं. ABP न्यूज़ पर शाम 6 बजे से एग्जिट पोल की नॉन स्टॉप कवरेज शुरू होगी, जिसमें दोनों राज्यों की विधानसभा सीटों पर पूरे विशलेषण के साथ अनुमानित नतीजे बताए जाएंगे.


LIVE- महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की पल-पल की अपडेट यहां क्लिक करके जानें-


कहां-कहां देख सकते हैं?



 आप तक एग्जिट पोल के नतीजों को पहुंचाने  के लिए ABP न्यूज़ ने खास तैयार की है. टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर एग्जिल पोल नतीजों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ एग्जिट पोल पर लिखी गई स्टोरी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ सकते हैं.


लाइव टीवी: abpnews.abplive.in/livetv/


हिंदी वेबसाइट:  abpnews.in


अंग्रेजी वेबसाइट: abplive.in


इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको एग्जिट पोल से जुड़ी हर जानकारी देंगे.


हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews


अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive


ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews


नतीजों से आगे भी बहुत कुछ


एग्जिट पोल तो पेश किए ही जाएंगे, इसके साथ ही किस सूबे में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. कितना फीसदी वोट किस पार्टी की झोली में जा सकता है. पार्टियों के हारने और जीतने के पीछे के किरदार क्या होंगे. इन संभाविता हार-जीत के क्या मायने हो सकते हैं. सभी पार्टियों के नेताओं और चुनावी एक्सपर्ट की जुबानी आप जान पाएंगे कि असल क्या तस्वीर उभर सकती है.


यह भी पढ़ें-


IN DETAIL: 18 राज्यों की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव आज


PoK में आतंकी कैंपों पर सेना का बड़ा एक्शन, आर्मी चीफ बोले- हर हमले का करारा जवाब देंगे


Ind Vs SA: हिटमैन रोहित शर्मा का दोहरा शतक, दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत, जानिए दूसरे दिन का हाल


प्रॉपर्टी लोन लिया है तो इन बातों का रखें ध्यान वरना लोन बन जाएगा बोझ