नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के भदोही में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है, पार्टी जिलाध्यक्ष ने नाराज होकर पांच अन्य पदाधिकारियों सहित इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने की वजह नीलम मिश्रा ने चुनाव के लिए बाहर से उम्मीदवार लाने को बताया. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जब नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं समेत उन्होंने प्रियंका गांधी से बात की तो उन्होंने अपमानित किया गया. नीलम निश्रा ने शनिवार को कल यानी शनिवार को इस्तीफा दिया था. भदोही की इस घटना पर बीजेपी को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है. बीजेपी अब इसे लेकर कांग्रेस पर अपशब्दों की भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है.
नीलम मिश्रा बोलीं- प्रियंका ने रैली में किया अपमानित, अभद्र बातें कहीं
इस पूरी घटना पर नीलम मिश्ना ने कहा, ''लोकसभा टिकट बीजेपी से आए बाहरी रमाकांत यादव को दिया गया, यह हमारे लिए बड़ा धक्का था. रमाकांत यादव जब से भदोही आये उन्होंने जिला संगठन से कोई मतलब नही रखा. एक मीटिंग में हमने प्रियंका गांधी से इस बारे में बात करने की कोशिश की लेकिन वो नाराज हो गईं और अभद्र बातें कहीं. पार्टी छोड़ने के एलान के साथ ही नीलम मिश्रा ने बताया कि वह इस चुनाव में बसपा के स्थानीय प्रत्याशी रंगनाथ मिश्र का समर्थन करती हैं. वह किस पार्टी में जाएंगी इस पर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय अभी नही लिया गया है आने वाले समय मे इसका फैसला किया जाएगा.
संबित पात्रा ने प्रियंका पर अपशब्दों की भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया
नीलम मिश्रा समेत पांच अन्य पदाधिकारियों के इस्तीफे को लेकर बीजेपी ने प्रियंका गांधी पर हमला बोल दिया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि प्यार की बात करने वाले अपमान और अपशब्दों की भाषा का इस्तेमाल करते हैं. यही कांग्रेस के नामदारों की सच्चाई है. पात्रा ने कहा, ''भदोही में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष डॉ. नीलम मिश्रा ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया. साथ ही गठबंधन को समर्थन करने का भी एलान कर दिया. उनके साथ एक जिला महासचिव समेत पांच अन्य पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा देने की घोषणा कर दी.''
पुराने कांग्रेस परिवार से ताल्लुक रखतीं हैं नीलम
नीलम मिश्रा का जाना कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है क्योंकि नीलम मिश्रा और उनका परिवार जवाहर लाल नेहरू के समय से पार्टी से जुड़ा रहा है. जवाहर लाल नेहरू की सरकार में नीलम के ससुर केंद्रीय सिंचाई राज्य मंत्री थे और नीलम के पति रत्नेश मिश्रा 10 वर्षो तक भदोही से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे हैं. रत्नेश मिश्र की मौत के बाद नीलम मिश्रा को भदोही जिले की कमान पार्टी ने सौंपी थी. नीलम मिश्रा के ससुर पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित श्यामधर मिश्र जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बेहत ही करीबी थे.
यह भी पढ़ें-
जनेऊ दिखाकर, हवन कराकर, भगवा में दाग लगाने वाले बच नहीं पाएंगे- पीएम मोदी
गुरदासपुर: धर्मेंद्र बोले- पहले पता होता सुनील जाखड़ के खिलाफ लड़ रहा है सनी तो मना कर देता
जज़्बे को सलाम: 111 साल की उम्र में बच्चन सिंह ने डाला अपना वोट, 1951 से ही लगातार डाल रहे हैं वोट
कर्नाटक: कांग्रेस नेता का दावा- संपर्क में हैं बीजेपी के 10 विधायक