नई दिल्ली: चुनावी मौसम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में जुबानी जंग तेज हो गई है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निजी हमला करते हुए कहा कि जो अपनी पत्नी की देखभाल नहीं कर सकता, वह भारतीयों की देखभाल करेगा?. साथ ही उन्होंने कहा सिर से पैर तक आप लोगों के खून से सने हुए हैं.
उन्होंने पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर में कहा, ''अगर मैं टोल कलेक्टर हूं तो आप क्या हैं? सिर से पैर तक आप लोगों के खून से सने हुए हैं. जब उनसे पूछा गया कि उनकी (पीएम) पत्नी क्या करती है और वह कहां रहती हैं, तो उन्होंने (पीएम) कहा कि वह नहीं जानते. जो अपनी पत्नी की देखभाल नहीं कर सकता, वह भारतीयों की देखभाल करेगा?''
ममता यहीं नहीं रुकी. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि मोदी का 56 इंच का सीना दोगुना होकर 112 इंच का हो जाए क्योंकि वह चाहती हैं कि सभी लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो. ममता ने कहा, ‘‘उनके शरीर का गठन अच्छा है. मैं चाहती हूं कि यह और बेहतर हो जाए. मुझे प्रसन्नता होगी कि अगर 56 इंच 112 इंच हो जाए. मैं चाहती हूं कि सभी लोगों की सेहत अच्छी हो जाए.
बनर्जी ने कहा, ‘‘लेकिन वह इतने पर्याप्त चालाक हैं कि जानते हैं कि चाय पीने के लिए उसे बार बार उबालना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. वे कुल्हड़ में चाय पेश नहीं कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए उन्होंने चायवाला होना त्याग दिया और चौकीदार बन गए.’’ उनका संदर्भ मोदी के खुद को ‘‘चायवाला’’ बताने को लेकर था.
बनर्जी ने अपनी पार्टी के धर्मनिरपेक्ष होने पर जोर देते हुये कहा कि टीएमसी का आशय टी से टेंम्पल (मंदिर), एम से मॉस्क (मस्जिद) और सी से चर्च(गिरजाघर) है. इससे पहले मोदी ने ममता पर हमला बोलते हुये कहा था कि बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल को तिहरी टी- तृणमूल, तोलाबाजी (संगठन भयादोहन) और टैक्स के रूप में जाना जाता है. बनर्जी ने कहा कि टीएमसी को तोलाबाजी कहने से पहले प्रधानमंत्री को लोगों को यह बताना चाहिये कि ‘‘उन्होंने नोटबंदी से कितना कमाया.’’
फोनी तूफान: ममता बनर्जी का पलटवार, बोलीं- मैं मोदी को पीएम नहीं मानती, अगले पीएम से बात करूंगी