Lok Sabha Elections 2024: TMC के स्टार कैंपेनर की लिस्ट से गायब हुआ महुआ मोइत्रा का नाम, जानें 40 नेताओं में कौन कौन
Elections 2024: पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव के लिए स्टार कैंपेनर लिस्ट में टीएमसी की फायरब्रांड नेता मानी जाने वाली महुआ मोइत्रा को जगह नहीं दी गई है.
![Lok Sabha Elections 2024: TMC के स्टार कैंपेनर की लिस्ट से गायब हुआ महुआ मोइत्रा का नाम, जानें 40 नेताओं में कौन कौन Mamata Banerjee TMC releases star campaigners list for Lok Sabha elections 2024 Mahua Moitra name not include See full List Lok Sabha Elections 2024: TMC के स्टार कैंपेनर की लिस्ट से गायब हुआ महुआ मोइत्रा का नाम, जानें 40 नेताओं में कौन कौन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/26/e6ef8e2661c4439f97f0234f14406ff01711475163369878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर सातों चरण में चुनाव होंगे. आगामी 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार कैंपेनर की लिस्ट तैयार कर ली है. टीएमसी ने अपने स्टार कैंपेनर की लिस्ट में 40 नेताओं के नाम शामिल किए हैं जिसमें सबसे ऊपर पार्टी सुप्रीमो और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम है. इस लिस्ट में क्रिकेटर और फिल्म इंडस्ट्रीज से टीएमसी कैंडिडेट बने चेहरे को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. मंगलवार (26 मार्च, 2024) को यह लिस्ट चुनाव आयोग को सौंपी गई है.
क्रिकेटर से उम्मीदवार बने यूसुफ पठान और बांग्ला फिल्म अभिनेत्री सायूनी घोष, जून मालिया और रचना बनर्जी को पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान तृणमूल कांग्रेस ने स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किया है. हैरान करने वाली बात यह है कि पहले चरण के चुनाव में टीएमसी की फायरब्रांड नेता मानी जाने वाली महुआ मोइत्रा को स्टार कैंपेनर लिस्ट में जगह नहीं दी गई है.
'खेला होबे' के रचयिता देवांशु भट्टाचार्य भी लिस्ट में शामिल
टीएमसी की ओर से जारी की गई स्टार कैंपेनर लिस्ट में कुल 40 नेताओं को शामिल किया गया है कि जिसमें ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और 'खेला होबे' के रचयिता देवांशु भट्टाचार्य भी लिस्ट में जगह दी गई है. दिलचस्प बात यह है कि चुनाव आयोग को सौंपी गई 40 उम्मीदवारों की लिस्ट में अकेले 13 उम्मीदवार भी स्टार कैंपेनर बनाए गए हैं. पहले चरण में सूबे की 3 लोकसभा सीटों (उत्तर बंगाल के कूचबिहार, अलीपुरदुआर और जलपाईगुड़ी) पर वोटिंग होगी.
मौजूदा सांसद व उम्मीदवारों को बनाया कैंपेनर
ममता बनर्जी के बाद दूसरे नंबर पर महासचिव सुब्रत बख्शी और अभिषेक बनर्जी तीसरे नंबर पर हैं. इसके बाद सीटिंग एमपी सुदीप बंद्योपाध्याय, सौगत रॉय और कल्याण बनर्जी को जगह दी गई हैं. क्रिकेटर से नेता बने पठान बरहामपुर में लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं. तृणमूल कांग्रेस पठान के जरिए पूरे बंगाल में उनके प्रचार से लाभ उठाने की कोशिश में है.
एक नजर में टीएमसी के स्टार प्रचारक
इसमें लिस्ट में ममता बनर्जी, सुब्रत बख्शी, अभिषेक बनर्जी, सुदीप बंद्योपाध्याय, प्रो सौगत राय, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, कल्याण बनर्जी, मलय घटक, मानस रंजन भुइयां, अरूप विश्वास, ब्रात्य बसु, फिरहाद हकीम, चंद्रिमा भट्टाचार्य, शताब्दी रॉय, दीपक अधिकारी (देव), ममता ठाकुर, मनोज तिवारी, पार्थ भौमिक, डॉ शशि पांजा, स्नेहाशीष चक्रवर्ती, बीरबाहा हांसदा, रीतब्रत बनर्जी, अंबरीश सरकार, प्रतिमा मंडल, कुणाल घोष, सायोनी घोष, जून मालिया, राज चक्रवर्ती, यूसुफ पठान, विवेक गुप्ता, सोहम चक्रवर्ती, डॉ शांतनु सेन, समीर चक्रवर्ती, अदिति मुंशी, मोहर्रफ हुसैन, जय प्रकाश मजुमदार, देवांशु भट्टाचार्य, सायंतिका बनर्जी, रचना बनर्जी, सौरभ दास प्रमुख रूप से शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने काट दिया मणिशंकर अय्यर का टिकट, उनकी सीट से जानें किसे बनाया है उम्मीदवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)