नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज इस बात से इंकार किया कि उन्होंने कभी कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थप्पड़ मारेंगी. लेकिन ममता ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने कहा था कि उन्हें (मोदी को) ‘‘लोकतंत्र का जोरदार थप्पड़ पड़ेगा.’’
प्रधानमंत्री ने प्रदेश के बांकुड़ा में आज दिन में एक रैली में कहा कि बनर्जी ने कहा था कि वह उन्हे थप्पड़ मारेंगी, यह असल में उनके लिए एक आशीर्वाद होगा.
पुरूलिया जिले के सिमुलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने स्पष्ट किया कि ‘‘लोकतंत्र के थप्पड़’’ से उनका मतलब लोगों के जनादेश से था. ममता ने कहा, ‘‘वह (मोदी) कहते हैं कि मैने कहा था कि मैं उन्हें थप्पड़ मारूंगी. यह लोकतंत्र का थप्पड़ था. भाषा को समझने का प्रयास कीजिए.’’ मैंने यह कभी नहीं कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थप्पड़ मारूंगी, मैंने कहा था कि यह लोकतंत्र का थप्पड़ है, भाषा समझने की कोशिश करें.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘मैं भला आपको (मोदी) क्यों थप्पड़ मारूंगी. मैं उस तरह की महिला नहीं हूं. मेरा मतलब लोकतंत्र से था. लोकतंत्र के थप्पड़ का मतलब लोगों के वोट से दिये जाने वाले जनादेश से था.’’ ममता ने चुनाव प्रचार के दौरान रघुनाथपुर में एक रैली में मंगलवार को कहा था को मोदी को ‘‘लोकतंत्र का जोरदार थप्पड़ पड़ना चाहिए.’’
इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैने उन्हें दीदी कहा, और उन्होंने मुझे थप्पड़ मारने की बात कही. मैं आपको दीदी बलाता हूं, आपका आदर करता हूं. आपका थप्पड़ मेरे लिए आशीर्वाद होगा. दीदी (ममता बनर्जी) मेरे खिलाफ जिस तरह की भाषा इस्तेमाल कर रही हैं उससे उनकी चिंता झलक रही है. मोदी को दीदी के गुस्से का डर नहीं है क्योंकि देश की 130 करोड़ की आबादी का प्यार उसके साथ है.
राफेल पर सुनवाई से पहले केंद्र का SC में नया हलफनामा, पुनर्विचार याचिकाएं खारिज करने की मांग की
JDU नेता की नीतीश को PM उम्मीदवार बनाने की मांग, कहा- मोदी को बहुमत नहीं मिल रहा है
राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता पर सवाल उठाने वाली याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लायक नहीं माना
राहुल का पीएम मोदी पर वार, कहा- राजीव गांधी और मेरे अलावा राफेल पर भी बोलें