महाराष्ट्र: रैली के दौरान शिवसेना सांसद पर युवक ने चाकू से किया हमला, गंभीर रूप से घायल
शिवसेना सांसद पर युवक ने चाकू से हमला किया है. सांसद ओमराजे निंबालकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में बुधवार को शिवसेना सांसद ओमराजे निंबालकर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से वार किया जिससे वह घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब निंबालकर कलंब तालुका के पडोली नैगांव गांव में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रैली के दौरान व्यक्ति निंबालकर से हाथ मिलाने के बहाने एक समूह के साथ उनके पास पहुंचा था. निंबालकर उस्मानाबाद लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने बताया, ‘‘सांसद का अभिवादन करते समय व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला किया और फौरन वहां से फरार हो गया. निंबालकर के हाथ में चोट आयी हालांकि हाथ पर कलाई घड़ी होने के कारण वह अधिक जख्मी नहीं हुए.’’
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर कलंबोली के पास तीन जून, 2006 को लोकसभा सांसद के पिता की उनकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उनके पिता कांग्रेस नेता थे. पूर्व लोकसभा सांसद पद्मसिंह पाटिल इस मामले में मुख्य आरोपी हैं.
यह भी पढ़ें- अयोध्या मामला: CJI ने कहा- बहुत हो गया, आज शाम 5 बजे हम सुनवाई पूरी कर के ही उठेंगे महाराष्ट्र: हमने सावरकर के राष्ट्रवाद को मूल में रखा, लोग उनका अपमान करते हैं- पीएम मोदी आयोध्या: मुस्लिम पक्ष ने कहा- मस्जिद अल्लाह का घर तो हिंदू पक्ष बोला- मंदिर को गिराकर बनाई मस्जिद, जानें पूरा मामला यूपी: दिलचस्प हुई रामपुर उपचुनाव की लड़ाई, आजम का किला ढहाने की कोशिश में है बीजेपी