सुल्तानपुर: केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी ने बड़ा बयान दिया है. सुल्तानपुर पहुंची मेनका गांधी से जब पूछा गया कि क्या वह अमेठी में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी? तो उन्होंने कहा कि बीजेपी जहां से कहेगी मैं वहां चुनाव प्रचार करूंगी. उत्तर प्रदेश में अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सांसद भी हैं और उम्मीदवार भी.


बीजेपी ने बदल दी मेनका की सीट


बीजेपी ने मेनका गांधी को इस बार सुल्तानपुर से टिकट दिया है. आज सुल्तानपुर के उचगांव पहुंची मेनका गांधी का बीजेपी समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. लोगों ने सुल्तानपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर मेनका गांधी को बधाई भी दी.


अमेठी से स्मृति ईरानी को टिकट


गौरतलब है कि अमेठी से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में उतारा है. पिछली बार भी बीजेपी ने यहां से उन्हें ही टिकट दिया था. लेकिन वह राहुल गांधी से हार गई थीं.


पीलीभीत से चुनाव लडेंगे वरुण गांधी


बता दें कि इस बार बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी की सीटों की अदला बदली कर दी है. बीजेपी ने मेनका गांधी को सुल्तानपुर और वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट दिया है. अभी मेनका पीलीभीत और वरुण सुल्तानपुर से सांसद हैं.


यह भी पढ़ें-


Bihar Board (BSEB) Result 2019: बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में इस बार 79.76 फीसदी बच्चे पास

गांधीनगर सीट से अमित शाह ने नामांकन दाखिल किया, राजनाथ सिंह, उद्धव ठाकरे भी रहे मौजूद


मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे खराब खाने की शिकायत करने वाले BSF से बर्खास्त तेज बहादुर


SC में EC ने कहा- 50 फीसद VVPAT की पर्चियों का मिलान किया गया तो नतीजों में होगी 6 से 9 दिनों की देरी


वीडियो देखें-