मणिपुर विधानसभआ चुनाव में दो चरणों में में वोटिंग होनी है, ऐसे में पहले चरण की वोटिंग के नजदीक आते ही पूर्वोत्तर के इस राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने आज मणिपुर में कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान राज्य में अस्थिरता, उग्रवाद और असमानता मौजूद थी. वहीं भाजपा के शासन काल में भी नवाचार, बुनियादी ढांचा और एकीकरण की शुरुआत हुई. 


अमित शाह ने कहा कि हम मणिपुर को देश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स हब बनाना चाहते हैं. हम इस क्षेत्र के युवाओं को ड्रग्स और हथियारों से मुक्त करना चाहते हैं और उन्हें ओलंपिक खेलों में शामिल करना चाहते हैं, यह पीएम मोदी का सपना है.


अमित शाह ने कहा कि इनर लाइन परमिट की मांग मणिपुर सबसे लंबे समय से कर रहा था. राज्य ने जो चाहा पीएम मोदी ने दिया. मणिपुर के स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में 15 करोड़ रुपये का संग्रहालय भी बनाया जा रहा है. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सुनिश्चित किया कि पहाड़ियों और घाटियों के बीच लड़ाई हो.


वहीं दूसरी ओर भाजपा ने सुनिश्चित किया कि पहाड़ और घाटियां दोनों विकास के पथ पर चलें. गो टू हिल्स मिशन के तहत सबसे बड़ा हिल कनेक्टिविटी कार्यक्रम एन बीरेन सिंह ने शुरू किया. मणिपुर के इतिहास में 50 सालों में पहली बार, पहाड़ियों के एकीकरण को दर्शाते हुए कैबिनेट को चुराचांदपुर लाया गया है.


अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में, हमने राज्य का विकास किया है और इसे हिंसा मुक्त बनाया है. अगले 5 वर्षों में हमारा लक्ष्य मणिपुर को पूर्वोत्तर भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है. अमित शाह ने कहा कि उत्तर पूर्वी राज्यों में 9500 से ज्यादा आतंकवादी संगठनों से जुड़े युवाओं ने आत्मसमर्पण करके अपने आप को मुख्य धारा में लाने का काम किया है.


ये भी पढ़ें - UP Election 2022: कौशांबी में पीएम मोदी का बड़ा दावा - चौथे चरण में जीत का चौका मारने के लिए बीजेपी तैयार, विपक्ष पर भी साधा निशाना


ये भी पढ़ें - Nawab Malik Arrested: 'मैं झुकेगा नहीं', मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद उद्धव ठाकरे के मंत्री नवाब मलिक के दफ्तर ने किया ट्वीट