मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के तहत मतदान 5 मार्च को होगा. प्रचार का शोर 3 मार्च को थम जाएगा. उससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर पहुंचे. यहां के थौबल में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार के घर खाना खाया. अमित शाह के साथ इस दौरान मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह और असम के मुख्यमंत्री बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे.


बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 28 फरवरी को वोटिंग हुई. दूसरे चरण में 5 मार्च को वोटिंग होगी. मणिपुर विधानसभा में 60 सीटें हैं और यहां फिलहाल बीजेपी की सरकार है. मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च 2022 को खत्म हो रहा है.






थौबल सीट पर रहा है कांग्रेस का दबदबा


वहीं, थौबल विधानसभा सीट की बात करें तो यह कांग्रेस का गढ़ रही है. पिछले तीन विधानसभा चुनावों में यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की. थौबल सीट आंतरिक मणिपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के राजकुमार रंजन सिंह सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के ओइनम नबकिशोर सिंह को 17,755 वोट से हराया था. थौबल विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 31,091 है.


ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: यूक्रेन के खारकीव में गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत


Russia Ukraine War: 'सुपर मार्केट के बाहर खाना लेने के लिए लाइन में लगे थे नवीन', खारकीव में गोलीबारी में गई जान