Manipur Assembly Election 2022: मणिपुर में विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Election) से ठीक पहले शनिवार को छह दलों ने गठबंधन किया जिसे ‘मणिपुर प्रोग्रेसिव सेक्युलर अलायंस’ (MPSA) नाम दिया गया है. इस गठबंधन में कांग्रेस (Congress), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), फारवर्ड ब्लॉक, आरएसपी और जेडी(एस) शामिल है.


इंफाल स्थित कांग्रेस भवन में सभी छह दलों ने बैठक के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता में गठबंधन का ऐलान किया. इस बैठक में मणिपुर में कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक जयराम रमेश (Jairam Ramesh), पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह (Okram Ibobi Singh) और वाम दलों के प्रतिनिधि मोइरंगथेम नारा सिंह शामिल थे. एमपीएसए के नेताओं ने कहा कि यदि उनकी सरकार बनी तो वह 18 सूत्रीय एजेंडा लागू करेंगे.


मुफ्त इलाज का अधिकार


इस एजेंडे में मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता और इसकी ऐतिहासिक सीमा की रक्षा, मणिपुर के लोगों को मुफ्त इलाज का अधिकार देने वाला कानून बनाना, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना और आर्थिक न्याय दिलाने की बात शामिल है. 60 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए मतदान दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को होंगे जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी.


ये भी पढ़ें:


UP Election: PM Modi की जन चौपाल आज, यूपी के मथुरा, आगरा और बुलंदशहर में करेंगे वर्चुअल संबोधन


UP Election: यूपी चुनाव के लिए आज जारी होगा BJP का संकल्प पत्र, 4 दिन बाद पहले चरण की वोटिंग