Manipur Clash: मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं और 5 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होगा. इसी बीच मतदान से ठीक पहले बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प की खबरें सामने आ रही हैं. मणिपुर के कक्चिंग में 2 मार्च की देर रात ये झड़प हुईं. 


कई वाहनों को पहुंचाया नुकसान
जानकारी के मुताबिक, दूसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे के सामने आ गए. दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हुई और बाद में जबरदस्त हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा में कई कार्यकर्ता घायल भी हुए. साथ ही वाहनों को भी बुरी तरह नुकसान पहुंचाया गया. बीजेपी-कांग्रेस के लोगों के बीच हुई इस झड़प के बाद कुल 13 वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया, जिनमें 8 टू-व्हीलर और बाकी की कारें शामिल थीं. 


घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रव फैला रहे लोगों को वहां से हटाया. फिलहाल इलाके में हालात तनावूर्ण बने हुए हैं. चुनाव आयोग भी हालात पर नजर बनाए हुए है. वोटिंग से ठीक पहले हुई इस हिंसा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है और पोलिंग बूथों की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है. 


कई पोलिंग बूथों पर हुआ था बवाल


बता दें कि मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 28 फरवरी को वोट डाले गए थे. इसमें कई तरह की बातें सामने आईं, कई पोलिंग बूथों पर बूथ कैप्चरिंग और ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप लगे. जिनकी शिकायत चुनाव आयोग में की गई. चुनाव आयोग ने कई पोलिंग बूथों पर दोबारा चुनाव कराने का आदेश दिया. जिसके बाद अब 5 मार्च को होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में इन पोलिंग बूथों पर भारी सुरक्षा के साथ दोबारा मतदान होगा. 


ये भी पढ़ें - 


कांग्रेस, SP और AAP के उम्मीदवारों को अयोग्य करार देने की मांग सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने मना किया, याचिकाकर्ता की नीयत पर उठाया सवाल


COVID 19 India: देश में तेजी से कम हो रहे हैं कोरोना केस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया तीसरी लहर में कैसे मिली राहत