Manipur Election 2022: मणिपुर चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, विधायक समेत कई दिग्गज नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन
Manipur Election News: मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान किया जाएगा. जबकि 10 मार्च को चुनाव के परिणामों की घोषणा की जाएगी.
Manipur Election Update: मणिपुर विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. पिछली बार चुनाव जीतने वाले विधायक पी. शरतचंद्र ने सोमवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया. बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया है. उनके साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता एन बीरेन और एन जॉयकुमार ने भी कांग्रेस जॉइन कर ली. बीजेपी ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों का एलान करते वक्त का दावा किया था कि पार्टी में सब कुछ ठीक है, लेकिन हालात कुछ और नजर आ रहे हैं.
मोइरंग सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले शरतचंद्र ने बीजेपी पर पुराने लोगों के बजाय नए लोगों को तवज्जो देने का आरोप लगाया. वह साफतौर पर एम पृथ्वीराज की ओर इशारा कर रहे थे, जो पिछले साल कांग्रेस से बीजेपी में आए थे और उन्हें मोइरंग से बीजेपी ने टिकट दे दिया. पृथ्वीराज पिछले चुनाव में शरतचंद्र से 400 से भी कम वोटों से हार गए थे. पूर्व मंत्री बीरेन और जॉयकुमार ने भी टिकट न मिलने के बाद बीजेपी का दामन छोड़ दिया. मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में होंगे. वहीं 10 मार्च को नतीजे आएंगे.
कांग्रेस के चुनाव प्रभारी भक्त चरण दास ने इन तीनों का स्वागत किया और कहा कि पार्टी आगामी चुनाव में 60 में से 40 सीट पर जीत हासिल करेगी. दो अन्य बीजेपी नेता थंगजाम अरुण कुमार और टी वृंदा आज जद (यू) में शामिल हो गए. कांग्रेस ने मणिपुर में सत्तारूढ़ बीजेपी से मुकाबला करने के लिए पांच अन्य राजनीतिक दलों के साथ मिलकर चुनाव पूर्व गठबंधन बनाया है. इस गठबंधन के नाम और न्यूनतम साझा कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी.