Manipur Election Result 2022: मणिपुर में फिर बीजेपी के सिर सजेगी सत्ता की मणि, सीएम बीरेन 18,271 वोटों से आगे, जश्न में डूबे कार्यकर्ता
Manipur Election Result 2022: मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर जारी मतगणना में बीजेपी 28 सीटों से सबसे आगे चल रही है. राज्य के हेंगांग सीट से मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह 18,271 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Manipur Election Result 2022: मणिपुर के चुनावी रुझान में बीजेपी को बहुमत मिलती दिख रही है. मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर जारी मतगणना में बीजेपी 28 सीटों के साथ सबसे आगे चल रही है. वहीं, राज्य के हेंगांग सीट से मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह 18,271 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस बीच, सीएम एन बीरेन सिंह के इम्फाल स्थित आवास पर जश्न शुरू हो गया है.
सीएम ने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा, "मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि आने वाले पांच साल पिछले 5 साल की तरह ही शांति और विकास वाले ही हों.' रुझानों में मणिपुर में बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी करती दिख रही है. यहां से कांग्रेस को झटका लगा है. राज्य में कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड का भी खाता खुल गया है. मणिपुर की तिपइमुख विधानसभा सीट से जनता दल यूनायटेड (जेडीयू) के नंगुसंगलुर सानाटे ने जीत दर्ज की है.
#WATCH | Celebrations at the residence of Manipur CM N Biren Singh in Imphal as BJP leads in the state as per official EC trends. CM N Biren Singh leading in Heingang by 18,271 votes. pic.twitter.com/4AUbchWfAm
— ANI (@ANI) March 10, 2022
2017 में हुए विधानसभा चुनाव में मणिपुर में बीजेपी ने 24 सीटें जीती थीं और सबसे बड़ी पार्टी थी. कांग्रेस 17 सीटों पर दर्ज की थी. बीजेपी ने एनपीपी, एलजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार भी बना ली थी. जबकि 2012 में हुए चुनाव में कांग्रेस को 42 सीटें मिली थीं. बीजेपी की बात करें, तो साल 2012 के विधानसभा चुनाव में उसे एक भी सीट नहीं मिली थी. बता दें कि मणिपुर में दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को वोटिंग हुई थी. मणिपुर में दोनों चरणों में 265 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
ये भी पढ़ें-