Manipur Election Result 2022: मणिपुर के चुनावी रुझान में बीजेपी को बहुमत मिलती दिख रही है. मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर जारी मतगणना में बीजेपी 28 सीटों के साथ सबसे आगे चल रही है. वहीं, राज्य के हेंगांग सीट से मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह 18,271 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस बीच, सीएम एन बीरेन सिंह के इम्फाल स्थित आवास पर जश्न शुरू हो गया है. 


सीएम ने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा, "मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि आने वाले पांच साल पिछले 5 साल की तरह ही शांति और विकास वाले ही हों.' रुझानों में मणिपुर में बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी करती दिख रही है. यहां से कांग्रेस को झटका लगा है. राज्य में कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड का भी खाता खुल गया है. मणिपुर की तिपइमुख विधानसभा सीट से जनता दल यूनायटेड (जेडीयू) के नंगुसंगलुर सानाटे ने जीत दर्ज की है.






2017 में हुए विधानसभा चुनाव में मणिपुर में बीजेपी ने 24 सीटें जीती थीं और सबसे बड़ी पार्टी थी. कांग्रेस 17 सीटों पर दर्ज की थी. बीजेपी ने एनपीपी, एलजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार भी बना ली थी. जबकि 2012 में हुए चुनाव में कांग्रेस को 42 सीटें मिली थीं. बीजेपी की बात करें, तो साल 2012 के विधानसभा चुनाव में उसे एक भी सीट नहीं मिली थी. बता दें कि मणिपुर में दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को वोटिंग हुई थी. मणिपुर में दोनों चरणों में 265 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.


ये भी पढ़ें-


Punjab Election Result 2022: 'आप' की जीत के बाद कार्यकर्ताओं के सामने भावुक हुईं भगवंत मान की मां, बेटे को लगाया गले, Video


Goa Election Result 2022: बीजेपी कैडर ने मेरे लिए नहीं, विपक्षी उम्मीदवार के लिए काम किया, पणजी से भाजपा उम्मीदवार का आरोप