चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कांग्रेस पर आतंकवादियों के लिए नरम रुख रखने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी ‘‘आतंकवादियों के लिए आंसू बहाती हैं.’’ राष्ट्रवाद का पत्ता खेलते हुए खट्टर ने चुनावी रैली में आर्टिकल 370 को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला.


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘‘आतंकवादियों के प्रति नरम रुख रखने वाले आर्टिकल 370 को हटाने का समर्थन कैसे कर सकते हैं.’’


उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जैसे कांग्रेस के नेता जो आर्टिकल 370 हटाने के केन्द्र सरकार के फैसले का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें अपनी पार्टी का समर्थन नहीं मिल रहा है.


खट्टर ने कहा, ‘‘क्यों? क्योंकि वे (कांग्रेस नेता) आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाते हैं. सोनिया गांधी उनके शव देखकर रोती हैं. ऐसा है उनका चरित्र.’’


गौरतलब है कि राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.


हरियाणा चुनावः 90 सीटों के लिए कुल 1168 उम्मीदवार मैदान में, हिसार जिले में सबसे ज्यादा कैंडिडेट


वंशवाद बनाम राष्ट्रवाद: क्या हरियाणा में कांग्रेस भेद पाएगी बीजेपी का किला