हुड्डा के गढ़ में गरजे खट्टर, कहा- अब नहीं चलेगा कोई खेल, तुम्हारा इंतजार कर रही है जेल
मुख्यमंत्री ने मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रभाव वाले क्षेत्र में रैली की. उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि अब नहीं चलेगा कोई खेल, तुम्हारा इंतजार कर रही है जेल. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है उनसे सारा पैसा निकलवाकर रहेंगे.
सांपला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के प्रभाव क्षेत्र माने जाने वाले गढ़ी-सांपला-किलोई में हुंकार भरी. सीएम ने कहा कि पहले हुड्डा अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहते फिरते थे कि मेरे खिलाफ कोई भी इंक्वायरी करवा लो, मैं हर इंक्वायरी के लिए तैयार हूं लेकिन जब इंक्वायरी चली तो कोर्ट में वकीलों को कहते फिरते हैं कि इस मामले को रोको.
मुख्यमत्री ने इशारों-इशारों में कहा कि ‘अब नहीं चलेगा कोई खेल, तुम्हारा इंतजार कर रही है जेल’. मुख्यमंत्री किलोई में बीजेपी प्रत्याशी सतीश नांदल के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाने का हमारा संकल्प आज कामयाब होता नजर रहा है. जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है, उनसे हम एक-एक रुपया निकलवाकर रहेंगे, क्योंकि यह जनता का पैसा है और इसे विकास पर लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि ना खाऊंगा और ना ही खाने दूंगा, हमने इस नारे में एक बात और जोड़ दी, ना खाएंगे, ना खाने देंगे और गलत ढंग से खाया है, उसे भी निकाल लेंगे.
हरियाणा: बीजेपी सांसद सनी देओल ने किया रोड शो, कहा- ढाई किलो का हाथ उठाने नहीं, जोड़ने आया हूं
हुड्डा की तरह एक क्षेत्र का नहीं, हमने पूरे प्रदेश में कराया विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि हुड्डा ने प्रदेश में 10 साल राज किया लेकिन कभी भी पूरे हरियाणा को अपना नहीं समझा. उस समय विकास केवल उन हलकों में हुए, जहां उनकी पार्टी के विधायक थे. लेकिन जब हमने प्रदेश में सत्ता संभाली तो उस समय ही तय कर लिया था कि प्रदेश की ढाई करोड़ जनता हमारा परिवार है और हमने हर हलके के लिए 5-5 करोड़ रुपये जारी कर दिए थे.
हलके में नहीं आने की बात कहने वाले रोज गांवों में घूम रहे हैं
मनोहर लाल ने कहा कि आज प्रदेश में कई सीटों को हॉट सीट बताया जा रहा है. एक सीट करनाल भी बताई गई, जहां विपक्षी कह रहे हैं कि पर्चा भरने के बाद सीएम वहां गए ही नहीं. उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष के लोगों को बता देना चाहता हूं कि हमारे कार्यकर्ता वहां खुद मनोहर लाल बनकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किलोई की सीट भी हॉट सीट है और यहां पर एक व्यक्ति अपने आप को फन्ने खां मानता था. वह कहता था कि उसे अपने हलके में जाने की जरूरत नहीं. अब पता चला है कि वह भी रोज 5 या 6 गांवों में जा रहे हैं. उनका बेटा भी रोज गांवों में घूम रहा है, क्योंकि उसका पता है कि इस बार उसका मुकाबला सतीश नांदल और बीजेपी से है. मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि बीजेपी को वोट देकर भ्रष्टाचार के खात्मे की अभियान को गति दे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी को दिया गया आपका एक-एक वोट भ्रष्टाचार पर करारा चोट करेगा.
हरियाणा चुनाव: जेजेपी ने 'जन सेवा पत्र' में बुजुर्गों को 5100 रुपये महीना पेंशन देने का वादा किया
कांग्रेस डूबता जहाज, इसमें सवार मत होना
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी इसका निर्णय प्रदेश की जनता ने 6 माह पहले ही ले लिया था, जब प्रदेश की सभी 10 सीटों पर बीजेपी को जिता कर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया था. अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में कांग्रेस डूबते जहाज की तरह है. इस डूबते जहाज में सवार मत हो जाना. उन्होंने कहा कि अगर किलोई की जनता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को हराती है तो पूरे देश में यह मैसेज जाएगा कि इस बार किलोई की जनता ने भ्रष्टाचार मिटाने का संकल्प ले लिया है.
यह भी देखें