कल दोपहर 2:15 बजे CM पद की शपथ लेंगे मनोहर खट्टर, दुष्यंत को समर्थन के बदले मिला डिप्टी सीएम और दो मंत्री का पद
मनोहर लाल खट्टर ने आज राज्यपाल से मुलाकात के बाद ट्वीट कर कहा कि राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से भेंट कर उनके समक्ष हरियाणा में बीजेपी, जेजेपी और सात निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया.
![कल दोपहर 2:15 बजे CM पद की शपथ लेंगे मनोहर खट्टर, दुष्यंत को समर्थन के बदले मिला डिप्टी सीएम और दो मंत्री का पद Manohar Lal Khattar says We have stake claim to form government in Haryana, Dushyant Chautala will take oath as Deputy CM कल दोपहर 2:15 बजे CM पद की शपथ लेंगे मनोहर खट्टर, दुष्यंत को समर्थन के बदले मिला डिप्टी सीएम और दो मंत्री का पद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/26113622/Manohar-Lal-Khattar-Dushyant-Chautala.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चंडीगढ़: हरियाणा में राजनीतिक तस्वीर साफ हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार दूसरी बार अपने नेतृत्व में सरकार बनाएगी और मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी को दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजपी) का साथ मिला है.
मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला ने आज राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात की. दोनों ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और इसके बाद राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्यौता दिया. राजभवन से न्यौता मिलने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि वह रविवार को राजभवन में दोपहर सवा दो बजे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. खट्टर ने बताया कि जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे.
मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ''हमने हरियाणा में सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया है. राज्यपाल ने हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और हमें आमंत्रित किया है. मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. कल 2 बजकर 15 मिनट पर राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. दुष्यंत चौटाला मुख्यमंत्री होंगे.''
हरियाणा के माननीय राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य जी से भेंट कर उनके समक्ष हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी, जननायक जनता पार्टी व सात निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया। pic.twitter.com/t3MPgI2lAt
— Manohar Lal (@mlkhattar) October 26, 2019
जेजेपी का समर्थन पत्र केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला समेत बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया. जेजेपी नेता ने चौटाला ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपनी पार्टी का समर्थन पत्र सौंपा. इस दौरान बीजेपी को बिना शर्त समर्थन देने वाले कुछ निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहे.
जेजेपी की बैठक राज्यपाल से मुलाकात के बाद चंडीगढ़ में दुष्यंत चौटाला ने अपने नेताओं और विधायकों की बैठक बुलाई. इस बैठक में दो कैबिनेट मंत्री के चेहरे का फैसला होना है. बीजेपी ने सरकार में जेजेपी को तीन पद (एक उपमुख्यमंत्री और दो मंत्री) पद देने का वादा किया है. दुष्यंत चौटाला सभी विधायकों से सलाह मशवरा कर फैसला करेंगे कि आखिरकार कैबिनेट रैंक किन दो को दिया जाएगा.
गोपाल कांडा का समर्थन नहीं लेगी बीजेपी बीजेपी नेता ने कहा है कि वह सरकार गठन के लिये विवादित नेता और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा का समर्थन नहीं लेगी. कांडा आत्महत्या के लिये उकसाने के दो मामलों में आरोपी हैं. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आज कहा, ‘‘मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि बीजेपी कांडा का समर्थन नहीं लेने जा रही है.’’ कांडा ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को बिना शर्त समर्थन देने का फैसला किया है.
सिरसा से विधायक कांडा को एक एयरहोस्टेस को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप में 2012 में गिरफ्तार किया गया था. यह एयरहोस्टेस उनकी तत्कालीन विमानन कंपनी में काम करती थी, जो अब बंद हो चुकी है.
क्या है सीटों का समीकरण? हरियाणा के त्रिशंकु विधानसभा में 40 सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है, जबकि कांग्रेस को 31 सीटें मिली हैं. दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के पास 10 विधायक हैं और आईएनएलडी के पास एक विधायक हैं. सात सीटों पर निर्दलीय विधायकों ने कब्जा जमाया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)