नई दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने आज लाइव ट्विटर चौपाल का आयोजन किया और इसमें कई सवालों के जवाब दिए. इसमें उन्होंने जानकारी दी कि बीजेपी 5 अप्रैल तक दिल्ली की सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी.


अगर बीजेपी दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतती है तो क्या मनोज तिवारी मुख्यमंत्री बनेंगे? इस सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि हमारी पार्टी में परिपाटी है कि सब मिलकर फैसला लेते हैं. दिल्ली के मामले में भी ऐसा ही होगा.


दिल्ली में पूर्ण राज्य पर बीजेपी का स्टैंड क्या है इस सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि पूर्ण राज्य के लिए बीजेपी ने बिल्कुल मना नहीं किया. इसकी समीक्षा होनी चाहिए लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट मना कर रहा है तो बीजेपी क्या कर सकती है. अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली का एक सरफिरा मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस परेड रोकने को कह रहा है. एक समस्या बताएं जिसके लिए पूर्ण राज्य की जरूरत है. हम सुप्रीम कोर्ट के साथ हैं.


ट्विटर चौपाल के दौरान मनोज तिवारी ने बीजेपी छोड़ने वाले शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में कहा कि वो बीजेपी में कई सालो से हैं. ऐसे लोग जो इतने समय तक पार्टी को मां कहते हुए मंत्री और सांसद बने. आज जब देश एक नए रास्ते पर चल पड़ा है तब वो नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में देश इन्हें जवाब देगा. मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन मेरा दिल दुखा है.


मनोज तिवारी ने दिल्ली में गठबंधन पर भी राय रखी और कहा कि अगर कांग्रेस आप से समझौता करती है तो ये कांग्रेस के नष्ट होने का संकेत है और अगर नहीं करती है तो ये आप के नष्ट होने का संकेत है. उन्होंने ये भी कहा कि हम दिल्ली की दुर्दशा के खिलाफ चुनाव लडेंगे. सामने जे पी अग्रवाल हों या दिलीप पांडे उससे फ़र्क नहीं पड़ता.


लोकसभा चुनाव: इंदौर से बीजेपी के टिकट की घोषणा से पहले सुमित्रा महाजन ने संभाला मोर्चा


गोवा: MGP से BJP में शामिल हुए विधायक को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया


पंजाब: AAP से निलंबित नेता हरिंदर सिंह खालासा बीजेपी में हुए शामिल


मिशन शक्ति पर पीएम का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- हम ASAT कह रहे थे वो थिएटर का सेट समझ रहे थे

न्यूनतम आय गारंटी: PM मोदी का राहुल गांधी पर बड़ा वार, कहा- जो खाते नहीं खुलवा सके वो पैसे देने की बात कर रहे हैं