मथुरा: सरकारी स्कूल में बिना अनुमति चुनावी सभा कराने पर हेमामालिनी और आयोजकों को नोटिस
राष्ट्रीय लोकदल नेता ताराचंद्र गोस्वामी ने इस आयोजन पर आपत्ति दर्ज कराई थी. इस मामले में सहायक निर्वाचन अधिकारी और छाता के उप-जिलाधिकारी को तुरंत नोटिस जारी कर प्रत्याशी हेमामालिनी और आयोजकों से इस मसले पर जवाब देने को कहा गया है.
मथुरा: मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमामालिनी और उनकी चुनावी सभा आयोजित करने वालों को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. यह नोटिस बिना अनुमति छाता तहसील क्षेत्र के आझई गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सभा करने पर जारी किया गया है .
जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल नेता ताराचंद्र गोस्वामी ने आपत्ति दर्ज कराई थी कि भाजपा प्रत्याशी ने उक्त गांव में एक अन्य स्थान पर सभा करने की अनुमति ली थी. लेकिन वहां सभा न कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सभा का आयोजन किया और सभा में भीड़ जुटाने के लिए कथित तौर पर अश्लील डांस भी करवाया.
यूपी: मायावती किसी को मुफ्त में टिकट नहीं देतीं, हर टिकट की कीमत तय होती है- मेनका गांधी
उन्होंने बताया, ‘‘इस मामले में सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं छाता के उप-जिलाधिकारी को तुरंत नोटिस जारी कर प्रत्याशी हेमामालिनी एवं उनके दल के आयोजकों से इस मसले पर जवाब देने को कहा गया है. जवाब आने पर उनके खिलाफ विधि सम्मत कड़ी कार्यवाही की जाएगी.’’ रालोद नेता का आरोप है कि जिस समय यह चुनावी सभा आयोजित की जा रही थी उस समय विद्यालय में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन सभा की शुरुआत में ही हरियाणवी नाच-गाना प्रारम्भ कर दिए जाने से बच्चों की पढ़ाई भंग हो गई.
SR Mishra, DM Mathura: Permission was granted to sitting BJP MP Hema Malini to hold a public meeting but not at a govt school premises. If a violation of model code of conduct is found, FIR will be registered against the concerned persons & appropriate action will be taken (3.04) pic.twitter.com/yhWNz77KG6
— ANI UP (@ANINewsUP) April 4, 2019
इस मामले पर मथुरा के जिलाधिकारी एसआर मिश्रा ने कहा कि जनसभा आयोजित करने के लिए भाजपा सांसद हेमा मालिनी को अनुमति दी गई थी लेकिन सरकार के स्कूल परिसर में नहीं. अगर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया जाता है, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी.