मथुरा: मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमामालिनी और उनकी चुनावी सभा आयोजित करने वालों को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. यह नोटिस बिना अनुमति छाता तहसील क्षेत्र के आझई गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सभा करने पर जारी किया गया है .


अजित सिंह का हमला, कहा- 'मोदी कभी सच नहीं बोलते, अगर श्रीलंका चले जाते तो कहते रावण को मैंने ही मारा था'


जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल नेता ताराचंद्र गोस्वामी ने आपत्ति दर्ज कराई थी कि भाजपा प्रत्याशी ने उक्त गांव में एक अन्य स्थान पर सभा करने की अनुमति ली थी. लेकिन वहां सभा न कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सभा का आयोजन किया और सभा में भीड़ जुटाने के लिए कथित तौर पर अश्लील डांस भी करवाया.


यूपी: मायावती किसी को मुफ्त में टिकट नहीं देतीं, हर टिकट की कीमत तय होती है- मेनका गांधी


उन्होंने बताया, ‘‘इस मामले में सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं छाता के उप-जिलाधिकारी को तुरंत नोटिस जारी कर प्रत्याशी हेमामालिनी एवं उनके दल के आयोजकों से इस मसले पर जवाब देने को कहा गया है. जवाब आने पर उनके खिलाफ विधि सम्मत कड़ी कार्यवाही की जाएगी.’’ रालोद नेता का आरोप है कि जिस समय यह चुनावी सभा आयोजित की जा रही थी उस समय विद्यालय में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन सभा की शुरुआत में ही हरियाणवी नाच-गाना प्रारम्भ कर दिए जाने से बच्चों की पढ़ाई भंग हो गई.





इस मामले पर मथुरा के जिलाधिकारी एसआर मिश्रा ने कहा कि जनसभा आयोजित करने के लिए भाजपा सांसद हेमा मालिनी को अनुमति दी गई थी लेकिन सरकार के स्कूल परिसर में नहीं. अगर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया जाता है, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी.