MCD Election 2022: AAP-BJP के वोट शेयर में कितना अंतर, पोल के नतीजे चौंकाने वाले
MCD Election 2022: abp न्यूज़- सी वोटर सर्वे में सामने आया है कि MCD चुनाव में सर्वाधिक वोट बीजेपी को मिलने वाले हैं.
MCD Election 2022: हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव ही नहीं दिल्ली एमसीडी चुनाव भी एक ऐसी राजनीतिक जंग है जहां कांग्रेस-बीजेपी और आम आदमी पार्टी सीधे टक्कर में हैं. कौन MCD में बाजी मारेगा ये तो आने वाला वक्त तय करेगा लेकिन फिलहाल MCD चुनाव को लेकर abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने पहला ओपिनियन पोल किया है. आइए जानते हैं इस पोल में आप और बीजेपी के वोट शेयर में कितना अतंर है और क्या मुकाबला एकतरफा है या कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.
आप और बीजेपी के वोट शेयर में दो प्रतिशत के अंतर का अनुमान
abp न्यूज़- सी वोटर सर्वे में सामने आया है कि MCD चुनाव में सर्वाधिक वोट बीजेपी को मिलने वाले हैं. बीजेपी को 42 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं आम आदमी पार्टी को 40 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है जो कि बीजेपी के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा है. वहीं कांग्रेस को 16 जबकि अन्य को दो प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.
सीटों की बात करें तो कुल 250 MCD सीटों में से बीजेपी- 118-138, आप-104-124, कांग्रेस-4-12 और अन्य को 0-4 सीटें मिलने का अनुमान पोल में लगाया गया है.
MCD चुनाव का पूरा शेड्यूल
-नोटिफिकेशन- 7 नवंबर
-नामांकन की आखिर तारीख- 14 नवंबर
-नाम वापिस लेने की तारीख- 19 नवंबर
-वोटिंग- 4 दिसंबर
-नतीजे- 7 दिसंबर
नोट- abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.