MCD Election 2022: चुनाव से पहले जानिए सीएम केजरीवाल, बीजेपी-कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा?
MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में करीब 40,000 पुलिसकर्मी, 20,000 होमगार्ड और अर्द्धसैनिक तथा राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनी को तैनात किया गया है.
MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने चुनाव को आसान बनाने के लिए सभी बंदोबस्त कर लिए हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और कांग्रेस के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अनिल चौधरी की प्रतिक्रिया आई है.
सीएम अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके दिल्ली के व्यापारियों से बात करते हुए एक वीडियो शेयर कर कहा, एमसीडी में व्यापारी भाइयों के लिए सारे नियम आसान बनाएंगे, व्यापार करना आसान बनाएंगे. दिल्ली के सभी व्यापारी भाइयों के साथ विस्तार से बातचीत की.
MCD में व्यापारी भाइयों के लिए सारे नियम आसान बनाएँगे, व्यापार करना आसान बनाएँगे। दिल्ली के सभी व्यापारी भाइयों के साथ विस्तार से बातचीत की। https://t.co/gDcUM2ekea
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 2, 2022
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता
दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपनी पार्टी का एक ट्वीट शेयर किया जिसमें आप नेता दुर्गेश पाठक पर रात में प्रचार करने का आरोप लगाया गया है. बीजेपी के ट्वीट में कहा गया, "आप के नेता विजेंद्र गर्ग और दुर्गेश पाठक चुनाव आयोग के सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए रात में प्रचार करते हुए और अवैध रूप से पैसे बांटते हुए पाए गए. हार के डर से पूरी तरह बौखला गयी है आप!" इसपर आगेश गुप्ता ने कहा, "चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक गिरना AAP की ओछी मानसिकता को दर्शाता है."
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, "दिल्ली को दंगे फैलाने वालों और चुप्पी साध जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने वाले से बचाना है. केवल हवा-पानी ही प्रदूषित नहीं है, इन्होंने हमारे समाज को भी प्रदूषित किया है. एमसीडी का मतलब होगा.. 'मेरी चमकती दिल्ली'. शीला दीक्षित वाली दिल्ली."
बता दें कि एमसीडी चुनाव में करीब 40,000 पुलिसकर्मी, 20,000 होमगार्ड और अर्द्धसैनिक तथा राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनी को तैनात किया गया है. पुलिस ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 60 ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा.