MCD Election 2022: दिल्ली में एससीडी चुनाव 2022 के कुल 250 वार्डों पर वोटिंग जारी है. कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी अपनी-अपनी जीत को लेकर दावा कर रहे हैं. इसी बीच दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं है. उनका वोटर लिस्ट से नाम कट गया है.
वोटर लिस्ट से नाम कटने पर अनिल चौधरी ने कहा, "मेरा वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, जिस बूथ पर हूं वहां मेरा नाम नहीं है. जब तक ऑफिसियल कुछ नहीं आता तब तक कुछ नहीं कहां जा सकता है, मैं अपना नाम पता करने की कोशिश कर रहा हू्ं." अनिल चौधरी ने कहा कि और लोगों की भी शिकायत आ रही है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है.
कालका जी मंदिर में दर्शन किये
वहीं, एमसीडी के चुनाव में वोटिंग के बीच अनिल चौधरी दिल्ली के कालका जी मंदिर में अपनी पत्नी के साथ दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए कहा, "आज मतदान से पूर्व अपनी धर्मपत्नी के साथ कालका माई के दरबार में मत्था टेका और सभी दिल्लीवासियों की खुशहाली के लिए मंगल कामना की."
प्रदूषण मुक्त निगम बनाने के लिए वोट करें
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने लोगों से अपील करते हुए एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार मुक्त, नशा मुक्त, प्रदूषण मुक्त, कूड़ा मुक्त, कर्ज मुक्त, लेंटर माफिया मुक्त निगम बनाने के लिए आज वोट जरुर करें! ध्यान रखें, कहीं वोट उन्हें तो नहीं कर रहे जिन्होंने हवा,पानी,शहर,समाज,राजनीति को प्रदूषित किया! प्रदूषित दिल्ली को 'चमकती दिल्ली' बनाने के लिए वोट करें."
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने निगम चुनाव में बढ़त बनाने के लिए हाई-टेक प्रचार अभियान चलाया है, वहीं सभी पार्टी अपनी- अपनी जीत का दावा कर रही हैं. जहां, बीजेपी और आप सभी 250 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं कांग्रेस ने 247 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारे हैं.