MCD Election 2022: सिविल लाइंस से लेकर पटेल नगर तक, पहला वोट डालने वाले मतदाताओं ने क्या कहा, किन मुद्दों पर कर रहे हैं वोट
MCD Election 2022: पटेल नगर से वोट डालकर बाहर निकले वोटर से जब पूछा गया कि उनके लिए एमसीडी में क्या मुद्दा है तो उन्होंने साफ-सफाई को मुद्दा बताया.
![MCD Election 2022: सिविल लाइंस से लेकर पटेल नगर तक, पहला वोट डालने वाले मतदाताओं ने क्या कहा, किन मुद्दों पर कर रहे हैं वोट MCD Election 2022 From Civil Lines to Patel Nagar reaction of voters who cast their first vote MCD Election 2022: सिविल लाइंस से लेकर पटेल नगर तक, पहला वोट डालने वाले मतदाताओं ने क्या कहा, किन मुद्दों पर कर रहे हैं वोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/04/265533e0c6f3a38c81c835e02749ba961670123807570538_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. बूथ पर मतदान करने के लिए सुबह से ही लोगों की लाइनें लगनी शुरू हो गई थीं. इस बीच बूथ पर वोट डालकर बाहर निकलने वाले पहले पांच वोटरों ने एबीपी न्यूज़ से बात की. सिविल लाइंस के एक बूथ पर एक बुजुर्ग सुबह 6:30 बजे से लाइन में लगे थे, वोट डालकर बाहर निकले उन बुजुर्ग से जब मुद्दे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मंहगाई ज्यादा है, साथ ही उन्होंने कहा, गरीब को नौकरी मिलनी चाहिए.
साफ-सफाई स्वच्छता है मुद्दा
वहीं पटेल नगर में एक बूथ पर वोट डालकर बाहर निकले वोटर से जब पूछा गया कि उनके लिए एमसीडी में क्या मुद्दा है तो उन्होंने कहा कि इलाके में स्वच्छता होनी चाहिए. चिराग दिल्ली के बूथ पर सबसे पहले वोट डालने वाले वोटर ने कहा, स्कूल और साफ-सफाई को लेकर मतदान किया है.
लोगों ने मुद्दों को लेकर क्या कहा...
लोगों ने कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को पेंशन, ईलाज, साफ-सफाई महत्वपूर्ण मुद्दा है. ओखला विधानसभा के एक बूथ पर वोट डालकर बाहर निकली एक महिला ने कहा साफ-सफाई, सीवर और पानी की समस्या को लेकर वोट किया है.
लोगों में उत्साह
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने निगम चुनाव में बढ़त बनाने के लिए हाई-टेक प्रचार अभियान चलाया है, वहीं सभी पार्टी अपनी- अपनी जीत का दावा कर रही हैं. जहां, बीजेपी और आप सभी 250 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं कांग्रेस ने 247 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारे हैं.
यह भी पढ़ें: MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में कौन कहां से ठोक रहा ताल, देखें पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)