Manish Sisodia Reaction: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल भी अपनी जीत का दावा करने से चूक नहीं रहे हैं. मतदान से पहले बीजेपी अध्यक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि आज हमारी मेहनत का दिन सार्थक होने वाला है. हालांकि अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में अपनी जीत पर दावा किया है जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली के नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को 250 वार्ड में से 230 सीटों पर जीत हासिल होगी.


मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा निशाना


मनीष सिसोदिया ने अपनी जीत पर दावा तो किया ही साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की जनता जानती है कि एमसीडी का काम साफ सफाई करना है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी इन सभी मुद्दों पर फेल हुई है. लेकिन आप के समर्थन से यदि आप सरकार निगम की सत्ता पर आती है तो केजरीवाल जी सारी जिम्मेदारी ढ़ंग से निभाएंगे, दिल्ली को कूड़े से मुक्त करवाएँगे.


सिसोदिया ने आगे कहा कि MCD का काम है दिल्ली का कूड़ा साफ करना,व्यापारियों को इमानदारी से लाइसेंस देना,गलियां बनवाना, पार्कों की सफाई करनवाना है. हालांकि इन सभी मुद्दों पर आप सरकार खरी उतरेगी. उन्होंने दिल्ली वासियों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि आप अपना वोट यह सोच कर दें कि आप वोट दिल्ली को साफ,स्वच्छ रखने के लिए दे रहे हैं. 


40, हजार सुरक्षाकर्मी हैं तैनात


दिल्ली नगर निकाय चुनाव के लिए कुल 1.47 करोड़ मतदाता अपना वोट दर्ज करेंगे. जिसमें से 80 लाख पुरुष और 67 लाख महिला वोटर शामिल है. बता दें कि नगर निगम चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों के कुल 1,349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं जिसमें से 709 महिला उम्मीदवार हैं और 640 पुरुष उम्मीदवार है. आज दिल्ली में कुल 13, 665 पोलिंग बूथ पर वोटिंग की जा रही है. हालांकि सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए आज दिल्ली में 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. 


यह भी पढ़ें: MCD Election Live: Live: एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग जारी, प्रवेश वर्मा का 210 सीटें जीतने का दावा, केजरीवाल बोले- उनको वोट न दें जो.