Asaduddin Owaisi: दिल्ली नगर निगम चुनाव कि मतदान की प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है. इसी बीच अपने बयान से सुर्खियों में रहने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और आरजेडी को घेरते हुए नया बयान दिया है. दरअसल ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इन सभी पार्टियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि  सभी में बेहतर हिंदू बनने के लिए होड़ लगी है और इसका फायदा बीजेपी को मिल रहा है.


ओवैसी ने हिंदुत्व के नाम पर नफरत फैलाने को लेकर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता जो पूरे भारत में पैदल फिर रहे हैं या फिर आरजेडी हो या सपा हो वह सब अंधेरे का मुकाबला अंधेरे से और नफरत का मुकाबला नफरत से करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि यही वजह कि बीजेपी हर बार चुनाव जीत रही है.






क्या केजरीवाल संविधान में विश्वास नहीं करते- ओवैसी 


ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि उन्होंने चैनल में कहा था कि वह हिंदुत्व में विश्वास करते हैं इसलिए मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वे संविधान में विश्वास नहीं करते हैं.


कांग्रेस पर साधा निशाना


ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी के बयान से हैरान नहीं हूं जब बाबरी मस्जिद को जबरन खोला गया था तब राहुल के पिता राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे. 1948-49 में जब मूर्तियों को मस्जिद के अंदर रखा गया था तब नेहरू प्रधानमंत्री थे और जब बाबरी मस्जिद को गिराया गया  तब पीवी नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री थे इसलिए कांग्रेस के लिए इस तरह के बयान देना बेहद मामूली बात है. 


काले झंडे दिखाने से भी पीछे नहीं हटेंगे ओवैसी


गुजरात में असदुद्दीन ओवैसी जब गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे थे तब उस दौरान विरोध का सामना करना पड़ा था उन्हें काले झंडे दिखाए गए थे. इस पर ओवैसी ने बीजेपी और कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि वह मुझे काले झंडे इसलिए दिखाते हैं कि मैं पीछे हट जाऊंगा लेकिन जेल जाने और गोलियों का सामना करने के बाद भी मैं पीछे नहीं हटा हुं और न ही हटूंगा. 


यह भी पढ़ें:- MCD Election 2022: मनीष सिसोदिया के दावे पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का तंज, बताया कितनी सीटें जीतेगी बीजेपी