MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 में इस बार आम आदमी पार्टी बीजेपी को कड़ी चुनौती देती हुई दिखाई दे रही है. इसके साथ ही सत्तारूढ़ 'आप' की चुनौती के अलावा बीजेपी को एंटी इमकम्बेंसी से भी निपटना है. पिछले 15 सालों से दिल्ली एमसीडी पर काबिज भारतीय जनता पार्टी इस बार भी नगर निगम की कुर्सी पर नजर गड़ाए हुए है. लेकिन इस बार के चुनाव में बीजेपी नई रणनीति के साथ उतरने जा रही है. 


बता दें कि 2017 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने नए चेहरों को तरजीह देते हुए किसी भी सिटिंग पार्षद को टिकट नहीं दिया था. पार्टी को इस फैसले का फायदा भी हुआ, जिसके बाद बीजेपी को भारी जीत मिली थी. साथ ही 2017 में बीजेपी को एंटी इनकम्बेंसी का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था. खबरों के मुताबिक बीजेपी इस बार के एमसीडी चुनाव में भी 2017 वाली रणनीति पर विचार कर रही है.  


2017 वाले मॉडल को दोबारा अपना सकती पार्टी? 
दावा किया जा रहा है कि दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 में बीजेपी 2017 वाले मॉडल को दोबारा अपना सकती है. इसी मॉडल के चलते बीजेपी ने एंटी इमकम्बेंसी से छुटकारा पाते हुए लगातार तीसरी बार बंपर जीत हासिल की थी. पार्टी ने सभी सिटिंग पार्षदों का टिकट काट दिया था. बीजेपी के इस फैसले से पार्टी के अंदर ही अंदर कई नेता नाराज भी हुए थे, लेकिन इसका नतीजों पर कोई खास असर नहीं पड़ा था. मगर, पोल्स में सामने आ चुका है कि पार्षदी के इस चुनाव में बीजेपी को आम आदमी पार्टी से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसी को देखते हुए पार्टी कड़े फैसले लेने पर विचार कर रही है. 


बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग
दरअसल, बीजेपी के बड़े नेताओं ने पिछले दिनों में कई हाई लेवल की मीटिंग की है. इन मीटिंगों में पार्टी ने एमसीडी चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण रणनीति तैयार की है, जिसका समय आने पर ऐलान हो सकता है. बता दें कि इस हाई लेवल मीटिंग में इस बार पर जोर दिया गया है कि किसी भी कीमत पर एमसीडी में सत्ता विरोधी लहर से निपटना होगा. इसके साथ ही बीजेपी की ओर से चुनाव के लिए समितियों का भी ऐलान कर दिया गया है. 






दिल्ली इकाई के बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्विटर पर गठित की गई समितियों की लिस्ट जारी करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति से दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए दिल्ली भाजपा की चुनाव समिति की घोषणा की जाती है. इस समिति की पहली बैठक कल आयोजित होना निश्चित की गई है. इस समिति में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, सासंद मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा, संगठन मंत्री सिद्धार्थन, रमेश बिधुड़ी, गौतम गंभीर आदि शामिल हैं. आदेश गुप्ता ने कहा, दिल्ली में 13,000 से ज्यादा बूध हैं तो बीजेपी के 270 संडल अध्यक्षों को हर एक बूथ पर पंच परमेश्वर की लिस्ट जमा करनी है.