MCD Election Result: MCD चुनाव का पुराना गणित, A टू Z ब्योरा, किस पार्टी को मिली थी कितने वार्डों पर जीत, यहां जानिए
Delhi Municipal Corporation: पिछली एमसीडी में दिल्ली नगर निगम तीन भागों में विभाजित थी और 272 वार्डों में बंटी हुई थी. लेकिन, नए परिसीमन में वार्ड की संख्या घटाकर 272 से 250 कर दी गई.
![MCD Election Result: MCD चुनाव का पुराना गणित, A टू Z ब्योरा, किस पार्टी को मिली थी कितने वार्डों पर जीत, यहां जानिए MCD Election Result MCD election 2017 result Delhi Municipal Corporation election MCD Election Result: MCD चुनाव का पुराना गणित, A टू Z ब्योरा, किस पार्टी को मिली थी कितने वार्डों पर जीत, यहां जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/a4073972b8ce231b4def4915fd667d601670333198582538_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Municipal Corporation: दिल्ली एमसीडी के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को मतदान हुआ था, जिसके चुनावी नतीजे 7 दिसंबर यानी आज आएंगे. इससे पहले सोमवार की शाम को आए एक्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को निगम का सरताज दिखाया गया है. दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद पार्टी प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है.
पिछले चुनाव के नतीजे
मगर, क्या आपको पता है कि दिल्ली नगर निगम में हमेशा से 250 पार्ड नहीं थे बल्कि इनकी संख्या 272 थी. पिछली (2017 चुनाव) एमसीडी में भी दिल्ली नगर निगम तीन भागों में विभाजित थी और 272 वार्डों में बंटी हुई थी. लेकिन, नए परिसीमन में वार्ड की संख्या घटाकर 272 से 250 कर दी गई.
2017 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने 181 सीट (36.8 फीसदी वोट शेयर), आम आदमी पार्टी ने 49 (26.23 फीसदी वोट शेयर) और कांग्रेस ने 31 सीटें और 21.09 फीसदी वोट शेयर मिले थे.
तीन नगर निगम
वहीं, नॉर्थ दिल्ली में बीजेपी ने 64 वार्डों पर शिकंजा कसा था तो आम आदमी पार्टी को 21 वार्ड मिले थे. वहीं कांग्रेस को 16 वार्डों में जीत मिली थी. इसी तरह दक्षिणी दिल्ली में बीजेपी ने 70 वार्ड, आम आदमी पार्टी को 16 और कांग्रेस ने 12 वार्डों में जीत हासिल की थी. पूर्वी दिल्ली के 47 वार्डों में बीजेपी, 12 वार्डों में आप ने जीत हासिल की थी, कांग्रेस को 3 वार्डों में जीत मिली. साल 2017 के चुनाव तक पुरानी एमसीडी तीन भागों में बंटी हुई थी. जिसमें दक्षिणी नगर मिगम, पूर्वी नगर निगम और उत्तरी नगर निगम शामिल थे.
दरअसल, 2011 से पहले भी एक ही एमसीडी थी जिसे तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित ने बदलकर तीन हिस्सों में बांट दिया था. उनका मानना था कि दिल्ली काफी बड़ी है तो एक होने के बजाय अगर इसे तीन भागों में बांटा जाए तो बेहतर व्यवस्था होगी.
क्या कहते हैं दिल्ली एमसीडी के एग्जिट पोल?
आजतक-एक्सिस माई इंडिया ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें जीतते हुए दिखाया है. वहीं, बीजेपी को 69 से 91 सीटें और कांग्रेस को मात्र 3 से 7 सीटें दिया है. इसके अलावा टाइम्स नाउ- ईटीजी के एग्जिट पोल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 146 से 156, बीजेपी को 84 से 94 और कांग्रेस को 6 से 10 सीटें मिलती दिखाई दे रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)