MCD Elections : दिल्ली में आज नगर निगम के चुनाव हैं. दिल्ली की 250 वार्डों पर मतदान होंगे. सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी कर ली हैं. सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा भर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) दोनों ही पार्टियां अपना प्रचार प्रसार काफी आक्रामक रूप से करती रही हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस बार नगर निगम चुनाव में कौन कौन लोग पर्चा भरने के दौरान चर्चा में रहें.
एमसीडी चुनाव में इस बार चुनाव में झुग्गी में रहने वाले से लेकर करोड़पति कैंडिडेट चुनावी रण में उतारे गए हैं. आप ने एक टिकट किन्नर समाज से आने वाली बॉबी किन्नर को भी दिया है. आइए जानते हैं अलग-अलग पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों के बारे में...
1- दायर हलफनामे के अनुसार सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक आम आदमी पार्टी की बबिता हैं. बबिता बख्तावरपुर वार्ड से चुनाव लड़ रही हैं. वह अपने पति के साथ 13 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति की मालिक हैं.
2- आम आदमी पार्टी के एक और उम्मीदवार 41 साल के पुनरदीप सिंह साहनी हैं. वह चांदनी चौक के विधायक परलद सिंह साहनी के बेटे हैं. वह चांदनी चौक वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके पास 9 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 35 लाख रुपये की संपत्ति है.
3- बीजेपी के लाजपत नगर से प्रत्याशी अर्जुन सिंह मारवाह भी अमीर उम्मीदवारों में से एक हैं. वह पेशे से वकील भी हैं. उनके पास 2.68 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनकी चल संपत्ति 22.25 लाख रुपये है, जिसमें 23.73 लाख रुपये से अधिक की नकदी भी शामिल है.
4- बीजेपी ने रमेश नगर वार्ड से प्रदीप कुमार तिवारी को टिकट दिया है. रमेश चूना भट्टी के एक झुग्गी में रहते हैं. इनकी चल संपत्ति कुल 8.45 लाख है. उनके ऊपर करीब 9.27 लाख का लोन है.
5- आप ने सुल्तानपुर माजरा के वार्ड से एक किन्नर समाज के बॉबी किन्नर को टिकट दिया है. इनके पास 12.10 लाख की कुल चल संपत्ति है.