(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MCD Elections 2022: रविवार को होने वाले एमसीडी चुनाव से पहले आप वोटर लिस्ट में अपना नाम इस तरह चेक कर सकते हैं
Voter Card Apply: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने 'निगम चुनाव दिल्ली' नाम से एक मोबाइल ऐप भी जारी किया है. यहां आप वोटर सर्च लिंक पर क्लिक करें...
MCD Elections 2022: रविवार यानी 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव मतदाता सूची में इस साल आपका नाम है कि नहीं इसकी जांच की जा सकती है. मतदाताओं के सामने एक आम समस्या यह है कि अगर मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है तो उन्हें मतदान केंद्र पर वोट डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ये तरीके फॉलो करें
मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आपको सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (nvsp.in) पर जाना होगा और वहां होमपेज से 'सर्च इन इलेक्टोरल रोल' का विकल्प चुनना होगा. इसके बाद आप दूसरे पेज (electoralsearch.in) पर पहुंच जाएंगे. इस पेज पर आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पिता/पति का नाम, उम्र, राज्य, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और जिले को भरकर विवरण देना होगा. ध्यान रहे कि विवरण वही होना चाहिए जो आपके वोटर आईडी पर है.
इसके अलावा आप अपने वोटर आईडी पर ईपीआईसी नंबर का उपयोग करके भी अपना नाम खोज सकते हैं. आपकी आईडी के उपर ईपीआईसी नंबर दिया गया होता है. यहां जाने के बाद भी आपको अपना विवरण भरना होता है.
'निगम चुनाव दिल्ली' एप्लिकेशन
वहीं, दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने 'निगम चुनाव दिल्ली' नाम से एक मोबाइल ऐप भी जारी किया है. यहां आप वोटर सर्च लिंक पर क्लिक करें. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आप वोटर लिस्ट में नाम है कि नहीं इसकी जांच करने के लिए अपना नाम, विधानसभा क्षेत्र और वार्ड संख्या जैसे विवरण दर्ज कर सकते हैं.
चुनाव आयोग ने प्ले स्टोर पर 'वोटर हेल्पलाइन' नाम से एक ऐप जारी किया है, जिससे आप लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं. ऐप खोलकर आप 'इलेक्टोरल सर्च' ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आप चेक कर सकते हैं कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं.
मैसेज करके जानकारी लें...
इसके साथ ही आप चौथे तरीके से भी आपना नाम मतदाता सूची है या नहीं यह पता कर सकते हैं. चौथा तरीका एसएमएस सुविधा है. आप एसएमएस के जरिए अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर 9211728082 या 1950 पर मैसेज कर सकते हैं. अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं मिलता है, तो आपको 'नो रिकॉर्ड फाउंड' मैसेज प्राप्त होगा. लेकिन, अगर आपका नाम लिस्ट में है, तो आपको अपने मतदान केंद्र के विवरण के साथ अन्य जानकारी मिल जाएगी.
वहीं, अगर आपका नाम मतदाता सूची से गायब है, तो आपको फॉर्म 6 (नए मतदाता/मतदाता के रूप में पंजीकरण) भरना होगा. फॉर्म को मतदाता सेवा पोर्टल (nvsp.in) पर भी भरा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: MCD चुनाव में एक 'वोट बैंक' ऐसा, जिस पार्टी को दिया समर्थन उसकी होगी बल्ले-बल्ले