MCD Result 2022: बीजेपी को पछाड़ रही है आम आदमी पार्टी, 3 प्रतिशत चल रही है आगे
चुनाव आयोग के मुताबिक आम आदमी निकाय चुनावों में बाजी मारती हुई नजर आ रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ो के अनुसार बीजेपी आप से अब तक 3 प्रतिशत वोट शेयर से आगे चल रही है.
दिल्ली नगर निगम के चुनाव के परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. आप बीजेपी को पछाड़ती नजर आ रही है. दिल्ली चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार आप बीजेपी से 3 प्रतिशत के वोट शेयर के साथ आगे चल रही है. आप को अब तक 42.36 % वोट हासिल हुए तो अब तक बीजेपी 39.17% वोट शेयर ही हासिल कर सकी है.
आप के इतने उम्मीदवारों को मिली जीत
चुनाव आयोग के मुताबिक रुझान में आप 135 सीटों से आगे चल रही हैं तो वहीं बीजेपी 100 सीटों पर हैं. आयोग के मुताबिक अब तक बीजेपी के 10 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है तो वहीं आम आदमी पार्टी के अब तक कुल 8 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. एमसीडी चुनाव में जामा मस्जिद से आम आदमी पार्टी जीत गई है. तो वहीं कापासेड़ा वार्ड नंबर 132 से भी आम आदमी पार्टी 1484 से जीती, गीता कॉलोनी वार्ड नंबर 210 से भाजपा जीती, वार्ड 173 ग्रेटर कैलाश बीजेपी से जीती, 171 वार्ड सीआर पार्क से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आशु ठाकुर 250 वोट से जीत गई हैं. वार्ड संख्या 74 और 75 में भी आम आदमी पार्टी की जीत हुई है.
वहीं बात करें तो अन्यों दलों की तो कांग्रेस अब तक के चुनाव परिणाम में अपना खाता नहीं खोल पाई है. रुझान में कांग्रेस 11 सीटों से आगे है तो वहीं अन्य पार्टियां 5 सीटों पर हैं. हालांकि अब तक के रुझानों में आप बहुमत पा चुकी है. गौरतलब है कि दिल्ली के नगर निगम चुनाव 250 वार्ड पर 4 दिसंबर को मतदान हुए थे. लेकिन बता दें कि पिछले 15 सालों से बीजेपी नगर निगम की सत्ता पर कायम है.
यह भी पढ़े: Delhi MCD Results 2022: दिल्ली की 7 लोकसभा क्षेत्रों में 250 सीटों पर बीजेपी आगे या AAP, जानें