MCD Result 2022: हर्षवर्धन, रमेश विधूड़ी, प्रवेश वर्मा समेत 5 नेताओं के संसदीय क्षेत्र में BJP का बुरा हाल, गौतम गंभीर-मनोज तिवारी पर पब्लिक ने लुटाया प्यार
MCD Result : नगर निगम चुनाव में आप ने जीत हासिल कर ली है. दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 5 सीटों पर बीजेपी की नाव डूब गई है. जानिए किस लोकसभा सीट में बीजेपी और आप का प्रदर्शन कैसा रहा है.
MCD Result 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे पूरी तरह से साफ हो चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के 250 वॉर्डों में से 134 में जीत हासिल कर ली है और पूरी तरह से दिल्ली के निकाय से बीजेपी को साफ कर दिया है. 2019 के लोकसभा के चुनाव में जहां बीजेपी ने सभी 7 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं अब नगर निगम के चुनाव में उन लोकसभा सीटों में से 5 सांसदों के इलाके में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. हर्षवर्धन, रमेश विधूड़ी, प्रवेश वर्मा समेत पांच नेताओं के संसदीय क्षेत्र में BJP की जगह आप को जीत हासिल हुई है. जानिए वे कौन से पांच संसदीय क्षेत्र हैं जहां बीजेपी को परास्त होना पड़ा.
5 लोकसभा सीटों पर आप का परचम
1. वेस्ट दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में कुल 38 वॉर्ड हैं. वेस्ट दिल्ली में आप 24 सीटों पर और बीजेपी 14 सीटों पर आगे है. इस सीट से बीजेपी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह के खराब प्रदर्शन के कारण उनकी नाव पूरी तरह से डूब गई. वेस्ट दिल्ली में बीजेपी सांसद होने के बावजूद यहां की जनता ने आप को समर्थन दिया है और आप ने यहां 38 वॉर्डों में से 24 पर जीत हासिल कर ली है.
2. साउथ दिल्ली : नगर निकाय चुनाव में बीजेपी बुरी तरह से परास्त हुई है. साउथ दिल्ली में बीजेपी सांसद के होने के बावजूद लोगों ने आप को ही समर्थन किया है. साउथ दिल्ली में बीजेपी के सांसद रमेश विधूड़ी का गढ़ होने के बाद भी साउथ दिल्ली की जनता ने बीजेपी को छोड़कर आप का दामन थाम लिया है. यहां आप को 37 में से 23 वॉर्डों पर जीत मिली है जबकि बीजेपी के खाते में केवल 13 ही सीट आईं.
3. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली: चुनाव आयोग के परिणामों के मुताबिक आप दिल्ली के निगम पर काबिज हो चुकी है. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में आप ने 43 सीटों में से 27 सीटों पर अपनी पकड़ बनाए रखी तो वहीं बीजेपी केवल 14 सीटों पर सिमट कर रह गई है. यहां से बीजेपी के सांसद हंसराज हंस की नाव डूब गई है और आप ने निगम को अपने हाथों में ले लिया है.
4. न्यू दिल्ली: नई दिल्ली बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी का गढ़ माना जाता है. लेकिन उनका यहां प्रदर्शन ठीक नहीं रहा. यहां की जनता ने आप को 25 वॉर्डों में से 20 पर जीत दिला दी है तो वहीं बीजेपी के खाते में कुल 5 ही सीटें हासिल हुई हैं.
5. चांदनी चौक: यहां पर आप मात्र दो ही सीटों से बीजेपी से पीछे रह गई है. लेकिन मुकाबला बिल्कुल नजदीकी रहा. चांदनी चौक से बीजेपी को 30 वॉर्डों में से 16 में जीत मिली है जबकि आप कड़ी टक्कर देते हुए यहा 14 सीटें हासिल कर पाई है.
6. ईस्ट दिल्ली: दिल्ली के 4 लोकसभा सीटों में भले ही आप बीजेपी को पछाड़ चुकी हो लेकिन यहां के निगम में बीजेपी ने आप को पछाड़ दिया. पूर्वी दिल्ली में बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर के कामों को लोगों ने पसंद किया है. यहां बीजेपी ने आप को पछाड़ते हुए 36 वॉर्डों में से 22 पर जीत हासिल की है, जबकि आप को केवल 11 सीटें मिल पाई हैं. गौतम गंभीर ने यहां 5 रुपये में भोजन की स्कीम शुरू की थी. ये लोगों को पसंद आई.
7. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का जादू चला है. मनोज तिवारी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहते हैं. यहां मनोज तिवारी को बिहार और पूर्वांचल के लोगों का समर्थन मिला है. बीजेपी ने यहां के 41 वॉर्डों में से 20 पर जीत दर्ज की है तो वहीं आप ने 15 सीटें ही हासिल की हैं.