MCD Result 2022: हमारे मुताबिक नहीं आए नतीजे तो AAP की मुराद भी नहीं हुई पूरी, कहां गए 200 सीटों वाले?- मनोज तिवारी
BJP सांसद मनोज तिवारी ने आप पर निशाना साधते हुए कहा- AAP ने तो 200 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया था लेकिन उनका वह दावा अब कहां गायब हो गया है.
Manoj Tiwari Reaction on AAP: दिल्ली एमसीडी चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. रुझान के मुताबिक आम आदमी पार्टी सीटों में बीजेपी से लगातार आगे चल रही है. AAP ने 106 सीटों पर जीत हासिल की है और 26 पर आगे चल रही है, बीजेपी ने 84 सीटों पर जीत हासिल की है और 20 सीटों पर आगे चल रही है.
अब तक के परिणामों में बीजेपी हारती नजर आ रही है तो वहीं आप लगातार जीत के रास्ते पर आगे बढ़ रही है लेकिन एक तरफ लगातार बीजेपी अपनी जीत का दावा कर रही है तो वहीं आप जश्न मनाने में लगी हुई है.
मनोज तिवारी ने AAP को घेरा
बीजेपी नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद मनोज तिवारी ने आप की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी. मीडिया ने उनसे सवाल किया कि बीजेपी तो निकाय चुनाव में 150 से अधिक सीटों पर दावा कर रही थी लेकिन अब तो बीजेपी का ग्राफ निकाय चुनाव में गिरता हुआ नजर आ रहा है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि हमनें तो 150 से अधिक सीटों पर जीत का दावा किया था लेकिन आप ने तो 200 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया था. उनका वह दावा अब कहा गायब हो गया है.
'बीजेपी का ही होगा मेयर'
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि चुनाव में 220 सीटों का दावा करने वाले 126 सीट पर संघर्ष कर रहे हैं. बीजेपी भले ही 165 सीट का दावा कर रही थी वह भी 126 सीटों के नजदीक है. उन्होंने अपनी जीत पर दावा करते हुए कहा कि रुझान को परिणाम नहीं मानना चाहिए. हम आप के मुकाबले बहुत आगे हैं. हम आप से जीत रहें है, इसलिए रुझान को नतीजे नहीं मानना चाहिए.
मनोज तिवारी ने बीजेपी की जीत पर दावा करते हुए कहा कि नगर निकाय के चुनाव में बीजेपी की जीत होगी और हमारी ही पार्टी का ही मेयर बनाया जाएगा.